विशेष : हिन्दी ब्लॉगिंग सर्वेक्षण

क्या आप हिन्दी ब्लॉगिंग करते है?
क्या आप नियमित/अनियमित रुप से हिन्दी ब्लॉग पढते है?
क्या आप इंटरनैट पर हिन्दी के बढते कदमों से प्रभावित है?

यदि इन सवालों के जवाब हाँ है तो आगे पढिए। हिन्दी ब्लॉगिंग (चिट्ठाकारी) को शुरु हुए लगभग पाँच वर्ष होने को आ रहे है। इस सफर मे हिन्दी ब्लॉगिंग मे ढेर सारे मुसाफिर जुड़े, जिन्होने समय समय पर अपने विचारों से हिन्दी ब्लॉगिंग को नित नयी दिशा प्रदान की। आज हिन्दी ब्लॉगिंग का परिवार कुछ 6000 से अधिक चिट्ठों का है। इस परिवार मे प्रतिदिन नए सदस्य जुड़ते जा रहे है।

सामयिकी पत्रिका ने हिन्दी चिट्ठों पर एक ऑनलाइन सर्वेक्षण का आयोजन किया है। इस सर्वेक्षण मे कुछ सरल प्रश्न पूछे गए है, अधिकतर प्रश्न वैकल्पिक है। इस सर्वेक्षण मे ज्यादा से ज्यादा संख्या मे भाग लें।


Samiyki

फिर से सर्वेक्षण? : तो क्या? सर्वेक्षणों से ही नयी दिशाएं खुलती है।
तैयारी करनी पड़ेगी?: अमां काहे की तैयारी? किसी भी तरह की तैयारी की जरुरत नही, फिर भी कुछ चीजें तैयार रखें:
अपना नाम : ये तो आपको पता ही होगा।
अपना इमेल का पता : आपने बनाया, हमको थोड़े ही पता होगा।
अपने ब्लॉग/साइट का पता : नही हो तब भी चलेगा।
कब से ब्लॉगिंग कर रहे हो : इत्ती बार तो बता चुके हो, एक बार और सही।
ब्लॉग कैसे लिखते हो : किस टूल से?
2008 तीन अच्छी अच्छी पोस्ट : याद तो होगी ही, ना याद आए तो मेरा पन्ना से भी उठा सकते हो, हमको कौनो आपत्ति नही। ये रही सारी पोस्ट का लिंक

सर्वेक्षण का लिंक : ये रहा

धन्यवाद : एडवांस मे रख लो।

अब बस बहुत हो गया, जल्दी से भरकर वापस आओ, और इधर टिप्पणी मे बताओ, कि भरे हो कि नही। अन्यथा हम शशि को तुम्हारे ऊपर छोड़ देंगे, वो तुमको लड़की की आवाज मे फोन करके पॉडकास्टिंग कर देगा। फिर मत कहना पहले से चेतावनी ना दी थी। कौनो तकलीफ (वैसे आएगी नही) आए तो टिप्पणी मे ठेल देना, देबू दा है ना जवाब देने के लिए।

5 Responses to “विशेष : हिन्दी ब्लॉगिंग सर्वेक्षण”

  1. संयोग से मुझे यह सूचना आज ही मिल पायी, इसलिए इसमें भाग नहीं ले पाया। वैसे यह अच्‍छा प्रयास है, इससे हिन्‍दी ब्‍लॉगर्स की दशा और दिशा मालूम हो सकेगी।

    Zakir Ali Rajneesh’s last blog post..जिसपे है दुनिया को नाज़ – उसका है जन्मदिन आज (2)

  2. मैंने तो भरने की कोशिश एक बार की … पर रेड स्टार के कारण ??????
    वैसे कल रत को कोशिश करने बैठा तो किसी ब्लॉग पोस्ट पर इसकी अन्तिम तिथि कल शाम को 5 बजे ही ख़त्म हो गई थी!!!
    अच्छा ही हुआ कहीं प्राईमरी का मास्टर ….???

    और अब आयें ….मेरी मदद करें

    प्रवीण त्रिवेदी-प्राइमरी का मास्टर’s last blog post..मेरी मदद करें और सुझाएँ एक प्यारा सा …..

  3. Kya kamal ka survey kiya hai………wonderful
    Jolly Uncle
    http://www.jollyuncle.com

  4. जीतू जी हिन्दी मे लिखने के लिए कौन सा software अच्छा है आप फ्री डाउनलोड के लिए लिंक बताने की कृपा करें.

  5. विवेक जी, आप बरहा अथवा गूगल/माइक्रोसॉफ़्ट की इंडिक आई एम ई का प्रयोग कर सकते हैं सबके लिंक ये रहे :
    http://baraha.com/
    http://www.google.com/ime/transliteration/
    http://bhashaindia.com/Downloads/Pages/home.aspx