अपने एण्ड्रोइड फोन पर हिन्दी चलाएं

अभी पिछले दिनो मैंने अपना फोन बदला था, सैमसंग गलक्सी एस से सैमसंग गलक्सी एस2, हिन्दी का सपोर्ट न पिछले एण्ड्रोइड फोन मे था न इसमे। बहुत सारे जतन करके देखे, लेकिन कोई तरीका काम नहीं आया। सारे तरीको में आपको अपने फोन को रूट करना होता था, जिसके कारण आपकी वारंटी खतम होने का डर था, इसलिए सारे तरीके वहाँ पर जाकर रुक जाते थे। आज थोड़ा समय था, इसलिए मैंने सोचा चलो कुछ जुगाड़ ट्राई करते हैं।

सबसे पहले तो आपको आवश्यक एप्लिकेशन के बारे में बता दें।

(ये सारे एप्लिकेशन आपको एंडरोइड मार्केट में फ्री में उपलब्ध हैं।)

 

 

 

From MeraPannaPhoto
  1. सबसे पहले तो आप हिंदीखोज वाला एप्लिकेशन लगा दीजिये, जिसके लगाने से आपके मोबाइल में मंगल फॉन्ट आ जाएगा।
  2. उसके बाद आप गो-कीबोर्ड और गो-कीबोर्ड हिन्दी स्थापित कर दीजिये।
  3. गो-कीबोर्ड की सेटिंग में जकर, हिन्दी को इनेबल कर दीजिये। यह आपके लिए एक शब्दकोश भी डाउन-लोड कर देगा।
  4. अब बारी आती है, fontomizer SP की, इसको स्थापित करिए, ये आपके लिए हिन्दी फॉन्ट अक्षर टीटीएफ़ स्थापित कर देगा।
  5. अब मोबाइल की सेटिंग में जाकर अक्षर फॉन्ट को डिफ़ाल्ट फॉन्ट कर दीजिये। इस से मोबाइल पर हिन्दी दिखने लगेगी।

एसएमएस के लिए आपको Go SMS Pro स्थापित करना होगा, सेटिंग में जाकर Scan Font Package करिए, फिर हिन्दी खोज को सिलैक्ट करके मंगल फॉन्ट को लगा दीजिये। ये आपको दो जगह पर करना होगा, बस फिर अपनी सेटिंग एनेबिल करिए और हिन्दी लिखिए/पढ़िये। बिना किसी दिक्कत के।

समस्या : अभी भी एक समस्या है, वो है, हिन्दी में मात्रा का सही नहीं दिखाना, कुछ शब्दो में हिन्दी की मात्रा सही से नहीं दिखती, जहां भी आधे शब्द है, अथवा ई की मात्रा है, वहाँ पर दिक्कत है, ये दिक्कत गूगल की तरफ से है, उसमे गूगल बाबा ही कुछ कर सकते है, लेकिन फिर भी  ना होने से कुछ होना तो भला है, है कि नहीं?

विस्तृत जानकारी स्क्रीनशॉट के साथ जल्द मेरे जुगाड़ी ब्लॉग पर उपलब्ध है।

14 Responses to “अपने एण्ड्रोइड फोन पर हिन्दी चलाएं”

  1. सही, शानदार 🙂

  2. अपन के पास सैमसंग का फोन नहीं है, मगर जुगाड़ ट्राई मार कर रपट देते हैं.

  3. जुगाड़ चकाचक चल रहा है. 🙂

  4. चलिये आधा तो पहुँचे, आईफोन में हिन्दी आ गयी है।

  5. हम्म मतलब बिना फोन रूट किये हिन्दी फॉण्ट का जुगाड़ हो गया। पर रैण्डरिंग इंजन के बिना हिन्दी सही नहीं दिखेगी। खैर न होने से कुछ होना भला।

    और हाँ गो कीबोर्ड की बजाय मल्टीलिंग कीबोर्ड प्रयोग कीजिये, मेरे विचार से बेहतर होगा।

    http://epandit.shrish.in/444/hindi-support-in-android-os/

  6. गो कीबोर्ड बेहतर लग रहा है मल्टीलिंग के मुकाबले

  7. मेरे भी फोन में हिन्दी फॉंट नहीं हैं। देखे इस विधि से कुछ हासिल कर पाता हूं कि नहीं।

  8. लगता है अब अपना बाबा आदम के मोबाइल फ़ोन से छुटकारा पाना ही होगा 🙂

  9. जीतू भाई, कुछ बातें बताइये।

    1. अगर फॉण्टोमाइज़र द्वारा अक्षर फॉण्ट इंस्टाल और सैट कर लिया जाता है तो हिन्खोज वाली ऍप्लिकेशन की क्या जरूरत है, यह अनिवार्य तो नहीं?

    2. अक्षर सैट करने के बाद SMS में भी तो हिन्दी दिखने लगती होगी, फिर Go SMS Pro क्यों चाहिये? यदि आपका मतलब हिन्दी लिखने के लिये Go SMS Pro की जरूरत से है तो क्या Go Keyboard SMS लिखने हेतु नहीं चलता? मल्टीलिंग कीबोर्ड तो SMS लिखने के लिये भी चलता है।

  10. @ePundit
    1. अगर फॉण्टोमाइज़र द्वारा अक्षर फॉण्ट इंस्टाल और सैट कर लिया जाता है तो हिन्खोज वाली ऍप्लिकेशन की क्या जरूरत है, यह अनिवार्य तो नहीं?

    फॉण्टोमाइज़र आपको अक्षर फॉन्ट देता है, और हिन्खोज मंगल फॉन्ट। जाहिर है हम सब मंगल फॉन्ट के दीवाने हैं। हालांकि ये जरूरी नहीं की आप हिन्खोज भी स्थापित करें।

    अक्षर सैट करने के बाद SMS में भी तो हिन्दी दिखने लगती होगी, फिर Go SMS Pro क्यों चाहिये? यदि आपका मतलब हिन्दी लिखने के लिये Go SMS Pro की जरूरत से है तो क्या Go Keyboard SMS लिखने हेतु नहीं चलता? मल्टीलिंग कीबोर्ड तो SMS लिखने के लिये भी चलता है।

    सही सवाल, Go SMS Pro में यह सुविधा है की आप मोबाइल के सभी फॉन्ट स्कैन कर सकते है, फिर जो चाहे प्रयोग करें, Go SMS Pro एक बेहतर उत्पाद है, इसे जरूर प्रयोग करके देखें। Go Keyboard SMS में आपको हिन्दी सपोर्ट लगाना ही पड़ेगा नहीं तो आपको कुंजियों में हिन्दी नहीं दिखेगी। आपकी ये बात सही है, यदि आपने सिस्टम फॉन्ट ही बादल दिया तो हर जगह हिन्दी दिखनी चाहिए। मैंने हिन्खोज से शुरुवात करी थी, इसलिए मैंने अपने ब्लॉग पर लिख दिया, आप चाहे तो बिना उसके भी ट्राई कर सकते हैं।

  11. हिंदी भाषा एवं साहित्य-साधकों का ब्लॉग में स्वागत है…..
    सदस्यता के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें….
    http://pgnaman.blogspot.com

  12. हरियाणवी बोली एवं साहित्य-साधकों का ब्लॉग में स्वागत है…..
    सदस्यता के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें….
    http://haryanaaurharyanavi.blogspot.com/

  13. काजल कुमार on नवम्बर 3rd, 2011 at 5:46 pm

    ओलिवपैड में हिन्दी फिर भी नहीं चली 🙁

  14. जीतू भाई, आपके लिये अच्छी खबर है। आपके फोन में पूर्ण हिन्दी समर्थन का रास्ता साफ हो गया है।

    http://www.themobileindian.com/news/3629_Samsung-Galaxy-smartphones-to-get-Hindi-input-update