समुद्री तूफान की प्रलय

Tsunami
कल यानि दिनांक २६ दिसम्बर को दक्षिण एशिया, जिसमे भारत, इंडोनेशिया, श्रीलंका, मालदीव, थाईलैंड और मलेशिया शामिल हैं, मे सुनामी नाम के समुद्री तूफान ने जमकर प्रलय मचाई, जिसके फलस्वरूप अब तक बीस हजार लोग मौत की नींद सो गये. शांत दिखने वाले समुन्द्र का रूप, इन्डोनेशिया मे आये भूकम्प की वजह से हुआ.

अकेले भारत मे ही लगभग सात हजार लोग मारे गये है, यह संख्या अभी और बढ सकती है.
हमे इस काम मे आगे बढकर तन,मन और धन से पीड़ितो की सहायता करनी चाहिये…..

सूनामी क्या है?
समुद्र के भीतर अचानक जब बड़ी तेज़ हलचल होने लगती है तो उसमें उफान उठता है जिससे ऐसी लंबी और बहुत ऊंची लहरों का रेला उठना शुरू हो जाता है जो ज़बरदस्त आवेग के साथ आगे बढ़ता है. इन्हीं लहरों के रेले को सूनामी कहते हैं. दरअसल सूनामी जापानी शब्द है जो सू और नामी से मिल कर बना है सू का अर्थ है समुद्र तट औऱ नामी का अर्थ है लहरें.

पहले सूनामी को समुद्र में उठने वाले ज्वार के रूप में भी लिया जाता रहा है लेकिन ऐसा नहीं है. दरअसल समुद्र में लहरे चाँद सूरज और ग्रहों के गुरुत्वाकर्षण के प्रभाव से उठती हैं लेकिन सूनामी लहरें इन आम लहरों से अलग होती हैं.

2 Responses to “समुद्री तूफान की प्रलय”

  1. aciphex

    aciphex

  2. zantac

    zantac