याहू बाबा का Yahoo! 360°

अपने याहू बाबा के नये ब्लागिंग प्लेटफार्म Yahoo! 360° को प्रयोग करने का मौका मिला.इसके लिये मै अर्जुन राम जी का शुक्रिया अदा करना चाहूँगा. याहू का यह ब्लागिंग प्लेटफार्म अभी अपने बीटा वर्जन मे है.अभी इसमे काफी सारे सुझाव की गुन्जाइश है. अपने याहू बाबा, गूगल भइया की तरह वैब पर प्रत्येक क्षेत्र मे उपस्थित है और रहना चाहते है.आज की गला काट प्रतिस्पर्धा मे यह जरूरी भी है. अब भइया ये लोग आपस मे प्रतिस्पर्धा करें इसी मे उपभोक्ता का फायदा है. देखते है इन दोनो की वैब पर वर्चस्व की लड़ाई कहाँ तक जाती है.

मै अभी इस पर टैस्टिंग कर रहा हूँ, और जल्द ही इस पर अपना रिव्यू लिखूंगा. और हाँ यदि किसी मित्र को Yahoo! 360° का निमन्त्रण चाहिये तो जरूर लिखें.

6 Responses to “याहू बाबा का Yahoo! 360°”

  1. apna hindi typewriter phir se install karna hai islie abcd…use kar reha hoon….anjaane me hi sahi per bahut bari baat keh di chodhri…..sat vachan keh gaye…..”2 billiyo (cats) ki ladayi me bandar ka fayada” wali kehani aaj such hoti dikh rahi hai bande ko…….nimantran bhej to jara hum bhi to dekhen basanti kaun si chakki ka peesa aata kha rahi hai…..

  2. ब्लागर भैया का एच.टी.एम.एल. एडिटर मे काम करने मे बहुत कठिनाई आ रही है । सो हमको भी भेजी दीजिये ।

  3. Please send me an invite for Yahoo! 360°. Thanks.

  4. सभी बन्धुओं को निमन्त्रण भेज दिया गया है, तरूण, आपकी इमेल एड्रेस गलत थी, इसलिये इमेल वापस आ गयी है, मुझे इमेल करें.

  5. vishwas
    dil
    dosti
    ristha

  6. aaj ka time hai jo is bharat ki education ko din partidin beegar rahi hai.because multiparty system.09911544033