फायरफाक्स का स्थानीयकरण

Mozilla Firefox

अभी आज ही मेरे फायरफाक्स ब्राउजर ने बताया कि नया वर्जन डाउनलोड के लिये तैयार है, सो उसको डाउनलोड किया गया, पहले से ज्यादा तेज चल रहा है. अब ये ब्राउजर कई भाषाओं मे उपलब्ध है, नही है तो सिर्फ हिन्दी में.

तो भाईयों क्यों ना इसका हिन्दी मे स्थानीयकरण किया जाय, क्या कहते हो भाई लोग?
इससे अच्छा मौका हाथ नही लगने वाला, लपक लो…….
का चुप साधि रहा बलिबाना………………

तो भइया कौन आगे आ रहा है, इस प्रोजेक्ट पर काम करने के लिये….और हाँ कोई बुजुर्गवार मोजिल्ला के MLP STAFF से सम्पर्क साधे….

पूरी डिटेल यहाँ है.

2 Responses to “फायरफाक्स का स्थानीयकरण”

  1. तुम क्या किसी से कम बलवान हो? लग जाओ काम पे। शाबासऽऽऽ!
    लगे रहो।

  2. meri samsya door karo bhai. main inscript keyboard par type karta hoon. hindi ki typing toa achchi hai kintu UNCODE font nahi ataa hai. agar koi tariqa hai sujhao. maslan, mere key board mei k par ka aata hai isi tarah L par “th” aur R dabaane par “badi ee” type hoti hai. ab bataao is samsya ka samadhan kya hai ?