टैगक्लाउड का देशी जुगाड़

अभी कुछ दिन पहले देबू भाई ने टैगक्लाउड के बारे मे बताया था. काफी अच्छी चीज है. यदि इसको चिट्ठा विश्व में या नारद मे इम्पलीमेन्ट किया गया, तो हमे पता चल सकता है कि हिन्दी ब्लागर किन शब्दों का ज्यादा से ज्यादा प्रयोग कर रहे है. मतलब साफ है हवा का रुख जानने की कोशिश.

अब चूँकि चिट्ठा विश्व जावा पर आधारित है और हम लोग ठहरे पक्के वर्डप्रेस और PHP भक्त, सो जनाब खोज शुरु हुई तो नतीजा आपके सामने है. देबू भाई ने भी अपना देशी जुगाड़ बना लिया है, इसे चिट्ठा विश्व पर देखें.

नीचे मैने दो उदाहरण दिये है, पहला बहुप्रोगित शब्दों का है और दूसरा श्रेणियों का. दोनो वर्डप्रेस के प्लगइन्स है.

ब्लाग मे बहुप्रयोगित शब्द

नोटः बहुप्रयोगित शब्द वाले प्लगइन को भी हिन्दुस्तानी तरीके से सैट करना बाकी है, फिर भी इसका अभी का रूप देख लीजिये, थोड़ा इम्प्रूवमेन्ट करने के बाद फिर से लगा देंगे.

श्रेणियों के हिसाब से ब्लाग

Comments are closed.