समस्या सुलझ गयी

मैने वर्डप्रेस की टिप्प्णियों वाली समस्या का समाधान ढूंढ निकाला है.

वर्डप्रेस में एक डिफ़ाल्ट यूजर होता है, जिसकी इमेल user@wordpress.org होती है. सामान्यत: इस यूजर का नाम नही दिया होता, यही समस्या की जड़ है. मैने उस यूजर को एक नाम दे दिया जैसे “मेहमान” और काम बन गया.
शायद यह वर्डप्रेस में बग है, मैने रिपोर्ट कर दिया है.

आपको हुई असुविधा के लिये खेद है. अब आप बिन्दास टिप्प्णियाँ करिये.

Comments are closed.