गुमशुदा

हिन्दी चिट्ठाकारी के बहुत सारे ब्लॉगर,ब्लॉग लिखते लिखते गुम गये है। हमने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवायी है, पुलिस बोलती है कि उनके फ़ोटो वगैरहा भेजो। अब कहाँ से भेजो, हो तभी तो भेजें। तो उन्होने हमे एक साइट टिका दी, और बोले कि जाओ बेटा गुमशुदा ब्लागर के स्केच बनाओ। अब हम अकेले तो बना नही सकते आप भी थोड़ी मदद कीजिये।
साइट ये रही

कुछ गुमशुदा ब्लॉगर है

  1. ठेलुआ
  2. रमण कौल
  3. विजय ठाकुर
  4. लखनवी
  5. बनारसी
  6. प्रेम पीयूष
  7. ब्रजवासी

अब देखते है, सबसे पहले कौन स्केच बनाता है इन खोये हुए ब्लॉगरों के।

One Response to “गुमशुदा”

  1. रजनीश मंगला on अक्तुबर 23rd, 2005 at 8:10 pm

    जीतु भईया, हिन्दी ब्लागरों के बारे में अभी तो मैं सिर्फ़ इतना जानता हूं कि यहां एक से एक धुरंधर बैठे हैं। वे लोग तकनीक में इतने माहिर हैं कि उन्हें ढूंढने के लिए मैं किसी खेत की मूली नहीं। शायद आप लोगों की मदद से इतना काबिल हो जाऊं कि एक एक ब्लागर को ढूंढ ढूंढ कर बाहर निकाल लाऊं।

    ये वर्ड प्रेस क्या होवे है? अपुन ने वर्ड प्रेस वेबसाईट से एक ज़िप फ़ाईल डाउनलोड की है। उसमें तो कुछ पीएचपी फ़ाईलें हैं। उनका क्या करना है? बहुत बहुत शुभकामनाएं।