RSS फीड से पीडीएफ़ बनायें

क्या आप जानते है कि आप अपने ब्लॉग के RSS फीड से पीडीएफ़ फ़ाइल बना सकते है। और तो और यदि आप चाहते है कि आपके फ़्लिकर के फ़ोटो की भी एक पीडीएफ़ फाइल बन जाय तो ये भी सम्भव है। तो देर मत कीजिये, यहाँ जाइये और बनाइये अपनी पीडीएफ़ फ़ाइल। लेकिन ठहरिये…….. अभी हिन्दी ब्लॉग के RSS फीड की पीडीएफ़ फ़ाइल सही नही बनती। हो गया ना पंगा, लेकिन चलो अपने अपने अंग्रेजी ब्लॉग की पीडीएफ़ फ़ाइल तो बना ही सकते है। है कि नही।

One Response to “RSS फीड से पीडीएफ़ बनायें”

  1. PDF conversion ke bahut saare tool uplabdh hain market me. Mene abbhi abhi ek aisa hi project complete kiya hai ek client ke liye jo uske saare documents (.doc, .html,.txt etc.) ko pdf me convert karne ki suvidha pradan karta hai. jo sirf physical file hi nahi karta varan memory to memory conversion bhi karta hai. Bhaiyya link ke liye dhanyvad.