कुछ फ्री के जुगाड़

आइये अब कुछ अच्छे फ़्री के जुगाड़ों की बात कर ली जाय।

सबसे पहले तो लीजिये इत्ते सारे फ़्री के साफ़्टवेयर…..लूट लो।

बिल्लू की खिड़किया प्रयोग करने वालों के लिये जरुरी टिप्स

और बिल्लू की खिड़की, की स्पीड को लेकर जो लोग बवाल करते है उनके लिये
जो भाई लोग अपना साफ़्टवेयर बनाकर डिस्ट्रीब्यूट करते है उनके लिये सैटअप प्रोग्राम

चिट्ठी लिखने के लिये लिफाफे तो चहिये ही ना, ये वाले प्रयोग करियेना

इसका बड़ा नाम सुन रहा हूँ आजकल, आप भी देखिये
इसको भी जरुर देखियेगा, दो सफल चीजें एक साथ।
और आखिर मे उनके लिये जो दिन भर मे बहुत काम करते है, और ये नही समझ पाते कि दिन भर उन्होने किया क्या है? झकास है

3 Responses to “कुछ फ्री के जुगाड़”

  1. बढिया है

  2. बहुत अच्छे जीतू भाई। फोकट का सामान तो यहाँ भी बहुत है। और बिल्लू की खिड़कियाँ तोड़ने आ रहा(या रही) है प्रतिक्रिया!! 😉

    और सेटअप बनाने के लिए बिल्लू दा फोकटी एवं ओपन सोर्स पिरोग्राम windows installer xml भी बढ़िया है!! 🙂

  3. मज़ा आ गया. बीच-बीच में इसी तरह लूट मचवाते रहें. कम से कम हर महीने एक बार…प्लीज़!