ऐसे बनी दुनिया अप्रेल फ़ूल

अब क्या है कि हम तो आप लोगों को अप्रेल फूल नही बना सके, कोशिश तो की, लेकिन आप लोगों की भावपूर्ण टिप्पणियों ने इतना आहत कर दिया कि दोबारा लिखना ही पड़ेगा, हम क्या सोचे थे, क्या हो गया। खैर यही दुनिया है।आइये बात करते है लोग कैसे अप्रेल फूल बने। बेहतर होगा मै सभी साइट के लिंक दे देता हूँ आप खुद ही देख लीजिये, सभी झाम साइट है।

  1. वर्डपैटर्न
  2. गूगल रोमान्स
  3. वूट डाट काम
  4. थिंक ग्रीक
  5. मजाकिया वीडियो
  6. याहू सर्च ब्लॉग
  7. एमएसएन
  8. उबुन्तू वाले भी पीछे नही थे।

ये तो रही इस अप्रेल फूल की बाते, विस्तृत रुप मे यहाँ देखिये।बकिया अगर आपको कुछ और भी पता हो तो जरुर बताइयेगा।

और हाँ, आप लोगो की इतनी जूता लात के बावजूद मै ब्लॉगिंग जारी रखने की हिम्मत कर रहा हूँ।आते रहिए और झेलते रहिए, मेरा पन्ना।

4 Responses to “ऐसे बनी दुनिया अप्रेल फ़ूल”

  1. अरे जीतू जी यह पेज क्यों भूल गये|
    http://www.linuxtoday.com/news_story.php3?ltsn=2006-04-01-009-26-OS-CY-MS

  2. कल NDTV पर श्रीमान नवजोत सिद्धू पधारे और NDTV वालों ने उनकी जबरदस्त ली । पहले दो नये रिपोर्टरों को उनके साक्षात्कार के लिये बैठाकर उन्हें मनिंदर के नाम से बुलाया ! सिद्धू अपने स्वभावानुसार आग बबूला हो गये ! अभी वो संभल भी नहीं पाये थे कि दूसरा सवाल दागा गया कि लोग आपको चेरी के नाम से बुलाते हैं तो आप कैसा महसूस करते हैं! सिद्धू फिर दहाड़े आपने शेरी को चेरी बना दिया……ये सिलसिला चलता रहा और हँसते‍ हँसते‍ बुरा हाल हो गया..

  3. मैं तो यही सम्झा के उलटा आप बने अप्रेल फूल और चले थे दुनिया को बनाने अप्रेल फूल:) 🙂

  4. Well, thanks for linking my wUbuntu “story” — I wonder what the link text is… 😉