साप्ताहिक जुगाड़ लिंक : 07

पिछली बार के जुगाड़ लिंक पर अमित की टिप्पणी थी, कि मजा नही आया, भईये, ये लिंक है, जैसे जैसे मिलेंगे वैसे वैसे परोसे जायेंगे, हमे जो पसन्द आते है, आपको बता देते है।मजा नही आता तो अगले लिंक देखो, शायद मजा आए, या फ़िर अपनी पसन्द बताओ, तो भैया तुम्हारा विशेष ख्याल रखा जाएगा, क्योंकि घर के सबसे ज्यादा नखरैल बच्चे की पसन्द नापसन्द का खयाल तो रखना ही पड़ेगा ना। तो जनाब पेश है इस बार के जुगाड़ी लिंक:


jugad
ग्राफिक्स सौजन्य से :मास्साब

  1. गूगल का कलैन्डर आ गया है, ये तो खबर बांसी हो गयी, इसको प्रयोग करने के लिये ट्यूटोरियल देखिए। डाक्टर बाबू कैसे प्रयोग करे वो भी देखें, लखनऊ वाले टन्डन साहब सुन रहे है ना आप? अपने साइट मे कलैन्डर कैसे लगाए
  2. आप अगर गूगल प्रयोग करते है तो यह आधिकारिक और अनाधिकारिक चीटशीट आपके बहुत काम आयेगी। साथ ही गूगल के सारे जुगाड़ एक ही जगह पर।
  3. 26 भाषाओं मे अपने लिखे को स्पैल चैक करवाएं, हिन्दी भी शामिल है इसमे।ईस्वामी खोजिए इसका तोड़, और लगाइये अपने हग टूल मे।
  4. आप अपना ब्लॉग शुरु करना चाहते है नाम नही सूझ रहा, अरे इसे देखिये, ये किस दिन काम आएगा।
  5. बदलिए अपने कैमरा फ़ोन/डिजीटल कैमरे को स्कैनिंग मशीन के रुप मे, इस सर्विस द्वारा
  6. बिल्लू की खिड़कियों वालो के लिये विशेष जुगाड़ी लिंक
  7. वैब डेवलपर के लिये दोसीएसएस ट्यूटोरियल और टिप्स, वैब डिजाइन,वैब फ़ार्म जनरेटर ,PHP/mySQL का ट्यूटोरियल(रजनीश भाई पढ रहे है ना?) और मास्साब के लिये फोटोशाप के लिंक
  8. फ़्री के जुगाड़ों का सर्च इन्जन एक खजाना यहाँ भी है और लिस्ट ये रही
  9. आजकल क्या क्या लोकप्रिय है, इसका हिसाब किताब यहाँ रखा जा रहा है।सब कुछ एक ही जगह।
  10. एक समय मे एक से ज्यादा कम्प्यूटरों पर काम करने के लिये कट पेस्ट सर्विस
  11. आनलाइन अपनी आवाज रिकार्ड करें, बिना कुछ डाउनलोड किए।
  12. लीनिक्स का ट्यूटोरियल, और लीनिक्स के जुगाड़
  13. ये भी आजकल काफ़ी चर्चा में है।
  14. आइपाड का एक और प्रयोग, सुनील भाई जैसे घुमकड़ों के लिये। लन्दन के संग्रहालयों के इसका बहुत प्रयोग होता है।
  15. अमित जैसे जुगाड़ियों के लिए कुछ हैकिंग टूल और काम पर खुश कैसे रहे?
  16. जाते जाते, जिम्प का नया वर्जन आ गया है, बिल्लू की फ़्री गिफ़्ट एटलस,जावा और डाट नैट की जंग

ये जुगाड़ आप लोगों के लिये ही ढूंढे गये है, बताना मत भूलियेगा, कि आपको कैसे लगे या आप और किस तरह के जुगाड़ देखना पसन्द करेंगे।

आप इन्हे भी पसंद करेंगे

7 Responses to “साप्ताहिक जुगाड़ लिंक : 07”

  1. सबसे पहले तो धन्यवाद स्वीकार करें. इस बार के जुगाड़ों में से किसी का प्रयोग करके एक बार फिर से शुक्रिया अदा करूँगा.

  2. धन्यवाद, और दुसरे सारे जुगाड़ तो मुझ अंगुठाछाप के सर के उपर से निकल जाते हैं पर वो स्पेल चेक वाला बहु पसन्द आया

  3. एटलस की जानकारी के लिये धन्यवाद.Developing ASP.NET 2.0 Applications using “Atlas” काफ़ी महत्वपूर्ण विडियो है एटलस का उपयोग शुरु करने के लिये.

  4. पिछली बार के जुगाड़ लिंक पर अमित की टिप्पणी थी, कि मजा नही आया, भईये, ये लिंक है, जैसे जैसे मिलेंगे वैसे वैसे परोसे जायेंगे, हमे जो पसन्द आते है, आपको बता देते है।मजा नही आता तो अगले लिंक देखो, शायद मजा आए, या फ़िर अपनी पसन्द बताओ, तो भैया तुम्हारा विशेष ख्याल रखा जाएगा, क्योंकि घर के सबसे ज्यादा नखरैल बच्चे की पसन्द नापसन्द का खयाल तो रखना ही पड़ेगा ना।

    हाँ, तो ये हुई न कोई बात!! जब तक बच्चा रोए न तो माँ भी दूध नहीं पिलाती है!! अब जब मैं अपनी नापसंदगी ज़ाहिर न करता तो क्या आप ये माल-पानी आसानी से परोसते? 😉 “सबसे नखरैल” के साथ “सबसे छोटे” भी लगा दीजिए, अगर मेरा ख्याल गलत नहीं तो बिरादरी में फ़िलहाल सबसे छोटा मैं ही हूँ। और यह तो रीत है कि सबसे छोटे ही सबसे अधिक स्नेह तथा attention के अधिकारी होते हैं। 😀

    अब बाकी की टिप्पणी इन सभी जुगाड़ों को परखने के बाद दूँगा। 🙂

  5. 26 भाषाओं मे अपने लिखे को स्पैल चैक करवाएं, हिन्दी भी शामिल है इसमे।ईस्वामी खोजिए इसका तोड़, और लगाइये अपने हग टूल मे।

    जुगाड तैयार है, बस पहली फुरसत मे अपने चिठ्ठे पर डाल दुंगा। जिसे जल्दी हो लिंखे ash.shri एट gmail.com par !

  6. बहुत ही सही जुगाड़ है इस बार तो, बहुत काम की चीज़ें हैं , धन्यवाद।

  7. हाँ तो अब सभी जुगाड़ देख लेने के बाद यकीनन कह सकता हूँ कि बढ़िया हैं!! 😉

    वैसे तो मुझे पहले भी कोई सन्देह नहीं था, पर अब देख लेने के बाद विश्वास के साथ कह सकता हूँ कि जीतू भईया, आपने इस बार मुझे “मज़ा नहीं आया” न कहने पर विवश कर दिया है!! 😀 आशा है कि आप ऐसे ही बढ़िया जुगाड़ बताते रहेंगे। 🙂