अनोखी स्मगलिंग

हमारे पुरखे बताते थे कि पुराने जमाने मे हिन्दुस्तान मे घी दूध की नदिया बहती थी। अब भले ही ये सांकेतिक रुप से कहा गया हो, लेकिन जनाब रूस मे तो देसी शराब वोदका की नदियाँ सॉरी पाइपलाइन चालू है। जी हाँ, आपको विश्वास नही होता ना, उन पुलिसवालों को भी नही हुआ था।

russian vodka

हुआ यूं कि रुस के बुहल्वो शहर, जो लात्विया से सटा हुआ है, वहाँ पर पेड़ उगाने की मुहिम के दौरान खुदाई की गयी। यहाँ तक तो गनीमत थी, लेकिन खुदाई करने वालों को एक पाइपलाइन मिली, उन्होने पुलिस को खबर की, पुलिस ने पाइप लाइन का मुआयना किया तो पता चला कि जनाब, पाइपलाइन तो पड़ोसी देश लात्विया जा रही थी और पाइपलाइन के अन्दर थी रूसी शराब वोदका। तो बही ना वोदका की नदियाँ। पुलिस के अनुसार यह पाइप लाइन बहुत पुरानी है, यानि कि ये स्मगलिंग कई सालों से चल रही थी। जब पुलिस ने पाइपलाइन के दोनो सिरों के मकानों पर छापा मारा तो उन्हे कोई बन्दा नही मिला, यानि कि चिड़िया उड़ चुकी थी। वैसे रूस और लात्विया के बीच वोदका की स्मगलिंग का इतिहास बहुत पुराना है।अब भाई, इस घटना के बाद भारत मे स्मगलरों को कोई प्रेरणा मिले तो कोई बड़ी बात नही।

2 Responses to “अनोखी स्मगलिंग”

  1. रोचक समाचार है!
    🙂

  2. मैं भी सोच रहा हूं रूस से एक पाइपलाइन अपने घर तक डाल लूँ। खूब पैसा बनाऊँगा।