और अब देसी यूट्यूब

आप सभी इन्टरनैट पर यूट्यूब की साइट पर तो जरुर ही गए होंगे। वहाँ पर वीडियो क्लिप्स का बहुत बड़ा भन्डार है, अभी हाल ही मे गूगल बाबा ने इस कम्पनी का अधिग्रहण कर लिया है। इस साइट की लोकप्रियता का आलम यह है कि यह दुनिया मे सबसे ज्यादा देखी जानी वाली १० वैबसाइटों मे से एक है। अब इसकी देखादेखी मे एक देसी यूट्यूब भी आ गयी है, जिसका नाम है मेरा वीडियो

meravideoवैसे भी हम भारतीयों का वीडियों के प्रति बहुत क्रेज है। और फिर जब देश मे इतनी भाषाएं बोली जाती है तो फिर तो बहुत बड़ा बाजार होगा यह। मुझे तो इस वेंचर मे सफलता की काफी सम्भावनाएं दिख रही है। अब यह साइट कितनी सफल होती है यह तो वक्त ही बताएगा। लेकिन इसको वित्तीय सहायता देने के लिये वेंचर कैपिटल मार्केट मे काफी खबरे उड़ रही है।

अगर विभिन्न फिल्मी कलाकार, लगे रहो मुन्ना भाई मे गाँधी का रोल निभाते तो कैसे दिखते? आइए यही इस वीडियो देखें इस साइट से, टाइटिल है गाँधीगिरी

3 Responses to “और अब देसी यूट्यूब”

  1. बहुत खूब, बढिया लिन्क दिया आपने।

  2. अरे भाया सीधी सी बात है, गूगल ने तो यूट्यूब को खरीद लिया, तो ये लोग सोच रहे होंगे कि इनकी चल निकली तो क्या पता माईक्रोसॉफ़्ट या याहू इनकी कंपनी खरीद लें।

    आजकल आरम्भ होने वाली अधिकतर Web 2.0 कंपनियों का उद्देश्य यही होता है कि कुछ ऐसा बनाओ जो लोकप्रिय हो जाए और फ़िर उनकी कंपनी को कोई गूगल या माईक्रोसॉफ़्ट आदि बड़ी कीमत दे खरीद ले, करोड़पती होने का सीधा साधा रास्ता है। और मिसाल देने के लिए बहुत नामी गिरामी नाम हैं। स्काईप को ही लो, ढाई अरब डॉलर से अधिक में खरीदा उसको ईबे ने!! 😉

  3. क्या बात है ! अच्छा लिंक है .