एक मजेदार चीज

आइए आपको एक बहुत मजेदार चीज दिखाएं।

  1. गूगल इमेज पर जाएं।
  2. अपनी पसंद की कोई भी इमेल सर्च करें (उदाहरण : flowers या Bush )
  3. सर्च बटन को चटका लगा दें।
  4. ऊपर आपको एड्रेस बार मे कुछ लिखा दिखेगा, उसे मिटाकार ये वाला कोड लगा दें।

  5. javascript:R=0; x1=.1; y1=.05; x2=.25; y2=.24; x3=1.6; y3=.24; x4=300; y4=200; x5=300; y5=200; DI=document.images; DIL=DI.length; function A(){for(i=0; i-DIL; i++){DIS=DI[ i ].style; DIS.position='absolute'; DIS.left=Math.sin(R*x1+i*x2+x3)*x4+x5; DIS.top=Math.cos(R*y1+i*y2+y3)*y4+y5}R++}setInterval('A()',5); void(0);

  6. बस फिर मजा लें।

नोट: यह मजा किसी भी साइट पर लिया जा सकता है, बीबीसी, फ़्लिकर कंही पर भी।

13 Responses to “एक मजेदार चीज”

  1. वाह जितु जी ! क्या बात है बोले तो मजा आ गया । वो फोटो तो घुमने लगे…… यही तो जावा स्क्रिप्ट का कमाल है
    मजा आया ! एक बार फिर से धन्यवाद

  2. अले वाह.. ये तो मज्जेदार है भैया . खूब मजा कल रहा है ये वाह वाह

  3. संजय बेंगाणी on फरवरी 1st, 2007 at 3:31 pm

    इस मजेदार कोड से परिचित तो था ही, पर आपने बता ही दिया है तो इसे आपके ब्लोग पर ही आजमा लिया. 🙂

    मजा आ रहा है.

  4. भाई साहब ये जो आपने कापीराईट का नोटिस लगाया है इसको कापी करने की अनुमति चाहिये थी आपसे, क्या इसे कापी करके अपने ब्लाग पर भी लगा सकता हूं?

  5. भाटिया जी
    कॉपी राईट की नोटिस को कॉपी करने की अनुमति?
    🙂 🙂

  6. मजेदार ओल्ड इज गोल्ड ट्रिक।

    भावी डाकुओं से बचने के लिए जुगाड़ कर लिया,खूब ! 😛

    एक समीर जी हैं उधर कहते फिर रहे हैं हमें लूट लो भाई।

  7. ये कहाँ से लूट लाये, सही है…हमें तो श्रीश से बड़ा सहारा लगा. कहते हैं कि वो लूट लेंगे. 🙂

    लूट कर जब जायेंगे तो यही कोड लगा देंगे बस घुमते रह जायेंगे 🙂

  8. यह सब मैं पहले ही अपने ब्लाग में दे चुकी हुं। यहां देखें

    http://hindibaat.blogspot.com/2006/12/funky-javascript.html

    क्या ये चोरी नहीं है।

    मनीषा

  9. मनीषा जी, मैने यह आपकी साइट देखकर नही लिखा, मैने इसको इन्टरनैट पर किसी साइट/फोरम पर देखा था, वहाँ से उठाया है।
    Link : http://www.morlord.net/forum/showthread.php/little-image-trick-788.html?s=99a72f7d90caf0e9d118b0c3195fcd56&

    (इसकी तारीख पर विशेष ध्यान दीजिएगा)

    वैसे भी ये जुगाड़ मेरी कोई पर्सनल प्रापर्टी नही है, मेरे अपने लेख मेरे कापीराइट है।

    अब आप इसे चोरी माने या ना माने, ये आपके ऊपर है, इसमे मै आपसे कोई बहस नही कर सकता।

  10. OK JituBhai,

    No problem. Its really not a copyright. Sorry for giving a harsh comment.

    I also written it two months back but when I shifted to the new blogger, its date changed.

    Manisha

  11. सही है जी, फ़न्डू चीज़ है! 😉

  12. मोहम्मद कासिम on मई 2nd, 2007 at 6:30 am

    it not working on intranet site like indian railway or other internal network

    please reply

  13. मोहम्मद कासिम on मई 2nd, 2007 at 6:30 am

    how can i write blog

    please send mail