ब्लॉगर पर टिप्पणी समस्या

अमां यार! ये भी कोई बात है।
अभी भोला के ब्लॉग पर टिप्पणी करने गया, वहाँ बोला गया कि गूगल वाले एकाउन्ट से लागिन करो,
हमने कर दिया, वो हमारी टिप्पणी तो खा गया, उल्टा हमको ब्लॉगर का डैशबोर्ड दिखाने लगा (उसी टिप्पणी वाले छोटे बक्से में)
अमा अगर हमको अपने ब्लॉग पर लिखना होता तो हम भोला के ब्लॉग से काहे जाते, फुल स्क्रीन से ना करते?

लेकिन इस ब्लॉगर को अब कौन समझाए?
मास्टर जी, आपके पास (ब्लॉगस्पाट की) टार्च है, आप ही कुछ प्रकाश डालिए।

6 Responses to “ब्लॉगर पर टिप्पणी समस्या”

  1. अब इस बारे में मास्टर जी खुद दुखी हैं, हमारा सबक तो यही है कि Publish बटन दबाने से पहले लिखी हुई टिप्पणी कॉपी कर लो, कुछ गड़बड़ हुई तो पेस्ट कर दुबारा कर लो। मेरी कई बार अच्छी खासी टिप्पणियाँ इस समस्या की भेंट चढ़ गई। इस बारे में खुन्दक निकालने की में खुद सोच रहा था।

  2. अब ब्लॉगर का तो हम कुछ कर नहीं सकते लेकिन टिप्पणियों को बचाने के लिए कुछ जुगाड़ हैं जिनके बारे में शीघ्र ही लिखता हूँ।

  3. जीतू भैया ये साइडबार में अक्षरग्राम का जो एड लगाया है इसका कोड दो जी हम भी लगाएंगे अपने चिट्ठे पर।

  4. संजय बेंगाणी on फरवरी 11th, 2007 at 4:09 pm

    चौधरी साहब, एक बारमें ही हेरान परेशान हो गए!!

    यहाँ तो रोज का काम है. तभी तो लिखना पड़ा, “टिपाणीकार का दर्द न जाने कोय”.

  5. “टिपाणीकार का दर्द न जाने कोय”.

    –संजय से हमदर्दी है मगर कोई उपाय तो बताओ यार.क्या करें हम ब्लागर ऑफ ब्लागस्पाट. 🙂

  6. जीतू भैया ये साइडबार में अक्षरग्राम का जो एड लगाया है इसका कोड दो जी हम भी लगाएंगे अपने चिट्ठे पर 🙂