दुनिया की सबसे लम्बी बस

क्या आप जानते है दुनिया की सबसे लम्बी बस कौन सी है और कहाँ पर है? एक नजर नीचे डालिए जरा :

bigbus

इस बस मे 5 दरवाजे है, 40 सीटे है और 300 लोगों का भार ढो सकने मे सक्षम है। यह बस बीजिंग और हंगझू के बीच चलेगी।
ज्यादा जानकारी और इस बस के और चित्र देखने के लिए यहाँ पर जाइए

9 Responses to “दुनिया की सबसे लम्बी बस”

  1. ऐसी बसों की भारत को बेहद जरुरत है, जहां जनसंख्‍या काफी है और संसाधन कम। कुछ ऐसी ही बसें भारतीय ऑटोमोबाइल कंपनियों को भी बनानी चाहिए। मजा आ जाएगा, ऐसी बसों में यात्रा का।

  2. यहाँ की सडकें तो अभी इस बस के लायक नहीं हैं . इसलिये आपके चिट्ठे पर देख लिया अच्छा हुआ.

  3. हमारी सड़को पर मारूती 800 ही जैसे-तैसे घूम पाती है, ऐसे में ऐसे बसे तो…. 🙂

  4. 🙂 भारत की सड़कों के लिये इसके पांच हिस्से भी कर डालें तो भी अभी तो मुश्किल ही है…आगे देखिये क्या होता है.

  5. भई यह बस रतलाम टू मुरैना या रांची टू लोहरदग्गा भी चले तो मज़ा आ जाए । जगत जानकारियां देते रहिए । बीस साल बाद यह बस भारत तो आ ही जाएगी । कम से कम तस्वीर देखने का श्रेय तो हासिल हो । रवीश , कस्बा

  6. हमारी सड़कें और ये बस, बस-बस अब बस करो

  7. इसके लिए तो भारत में ऐसी सड़क बनानी पड़ेगी जिसमें कोई मोड़ न हो।

  8. बस का लाल रंग देख कर ऐसा लगा ट्रेन पट्री से उतर गई

  9. सही दिक्खे है “बस” तो ..!!

    बाई द वे!

    इस तरह की “बस” अपने बंगलुरू में तो जाने कब से चल रही है. बस उसमे वो तीसरा (और अंतिम) भाग नहीं होता.

    याने “पौने-दो” “बस”.बीजिंग के भाई लोगों ने एक “अद्धा” और जोड़ दिया .. 🙂

    हाँ-हाँ-ठीक है-ठीक है…अपने यहाँ की “बस” इतनी “अच्छी” नही होती बस!!