चाकलेट खाओ, उच्च रक्तचाप दूर भगाओ

आप भी सोचेंगे कि हम कहाँ डां साहब की रोजी रोटी पर लात मारने बैठे है जो स्वास्थ्य सम्बंधी सलाहें देना शुरु कर दिए है। लेकिन भाई का करें, जो पढेंगे आपको नही बताएंगे तो रोटी हज़म नही होगी। हमे कुछ चीजों से हमेशा प्यार होता है। बाकियों का नही पता चाकलेट, चाय, वाइन जैसी चीजें अक्सर हमारें मुँह मे वैसे ही पानी ला देती है। बचपन मे हमने भी चाकलेट खाने के कई रिकार्ड तोड़े थे, अब बुढापे की ओर अग्रसर, खराब दाँतों को लेकर, बस बीते दिनों को याद कर लेते है। फ्रिज मे चाकलेट भरे रहते है, लेकिन मजाल है कि हमे हाथ भी लगाने को मिले। ऐसा नही है कि हम अकेले पति है दुनिया मे जिनकी पत्नी ऐसा करती है, आप (शादीशुदा ब्लॉगर भाई) अपने मन से पूछ कर देंखें। दुखती रग पर हाथ रग दिया ना? खैर मसला दूसरा है… आगे बढते है।

डाक्टर भी चाकलेट चाय और काफी जैसी चीजों से दूर रहने की सलाह देते है। कम से कम उच्च रक्तचाप की शिकायत वाले साथियों को हमेशा इनसे परहेज करने का सुझाव मिलता है। लेकिन अब नही….जिन साहबान को उच्च रक्तचाप यानि हाई ब्लडप्रेशर की शिकायत रहती है उनके लिए बहुत अच्छी खबर है। खबर है कि भाई जान आप चाय ज्यादा पीजिए और चाकलेट खाना शुरु कर दीजिए। आप कहेंगे कि हम मजाक कर रहे है, नही भई आप स्वयं पढ लीजिए ना।


chocolates

होता ये है कि चाकलेट में कोको की मात्रा अधिक होती है जिस पर यह रिसर्च विशेष रुप से केन्द्रित थी। प्रतिदिन सीमित मात्रा मे चाकलेट खाने वाले लोगो पर रिसर्च के परिणाम पाजिटिव आए, अलबत्ता चाय वाली बात इतनी खरी नही उतरी। अब उच्च रक्त चाप वाले चाकलेट ज्यादा खाएं या नही, ये तो वे और उनके डाक्टर जाने, हम तो बस इतना कहना चाहेंगे कि चाकलेट से सभी को प्यार होता है और जब डाक्टर कहें कि चाकलेट खाना स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है तो सुनने मे बहुत अच्छा लगता है, है ना?

अब हमारे इस लेख को पढकर, आपको आपकी पत्नी ने चाकलेट खाने और ज्यादा चाय पीने की छूट दी कि नही, बताना मत भूलिएगा।

सूचना : कल यानि सोमवार ३० जून २००७ को, मेरा पन्ना पर वर्जीनिया टेक यूनिवर्सिटी हुए हादसें मे मृतकों की याद मे एक दिन का लेखन अवकाश रहेगा। (प्लीज, मेरे सेंटीमेन्ट्स को ध्यान मे रखकर, मेरे इस निजी फैसले के पक्ष और विपक्ष मे टिप्पणी मत करिएगा।)

5 Responses to “चाकलेट खाओ, उच्च रक्तचाप दूर भगाओ”

  1. वाह, ई हुई ना बात। लेकिन भाई, चॉकलेट के कोको से फायदा होता है तो ठीक, लेकिन एनर्जी बहुत मिलती है जिससे तोंद बढ़ती है! 🙁 🙁

  2. जीतू जी एक डिब्‍बा भेज दिये होते तब प्रेक्टिकल करके देखते कि रक्‍त चाप घटता है कि बढ़ता है।

  3. भाई जी क्या पते की बात ढूंड कर लाए है। आजकल वैसे भी नारद वासियों का ब्लड-प्रेशर कुछ बढ़ा हुया चल रहा है। सबको दो-दो टिकिया भिजवा दें,सब फिट हो जाएं। हमने आपकी चाकलेट खा ली है अब आप भी हमारी पार्टी में शिरकत कर आएं। आपकी पसंद का काफी कुछ परोसा है।

  4. very nice and interesting

    and try of new knowledge and
    sports metter

  5. बहुत ही उपयोगी जानकारी
    बहुत बहुत धन्यवाद। । मैं आप को आमंत्रित करता हूँ कि हिंदी में कुछ लेख हमारे साथ साझा करे।
    लिंक है http://www.hindiyapa.com