पिकासा का वैबएलबम

आज ही गूगल भैया की कम्पनी पिकासा ने वैब एलबम को अपने ब्लॉग पर दिखाने का जुगाड़ निकाला है, आइए ट्राई करते है। मै शेयर करना चाहता हूँ, अपनी पिछली भारत यात्रा के कुछ चित्र, जरा नजर डालिए:

टेस्टिंग तो सफ़ल रही, फोटो अभी उतने अच्छे नही है, लेकिन फिर भी चलेंगे। अगर आप तारीफ़ करोगे तो गुलाम अली की तरह, हारमोनियम का रुख आपकी ओर करके, सारे कलाम सुनाएंगे (मतलब, ढेर सारे फोटो दिखाएंगे), अब ये आपके ऊपर है कि आप कित्ता झेलते हो।

अपनी प्रतिक्रिया जरुर लिखना भई,

14 Responses to “पिकासा का वैबएलबम”

  1. बढ़िया है!

  2. बतौर शुक्लजी सही है. 🙂

  3. एक अच्छा बेहतरीन प्रयास है। नयी जानकारी देने के लिए धन्यवाद।

  4. बढिया है . इसी बहाने आप के साथ विदेश यात्रायें होती रहेगीं.

  5. अच्‍छा है।

  6. वढिया है जी!

  7. आज नहीं निकाला है । काफ़ी पहले से है। देखिए अथवा यह

  8. आज नहीं निकाला है । काफ़ी पहले से है। देखिए अथवा यह

    अफ़लातून जी,
    आपकी टिप्पणी का धन्यवाद,
    शायद मेरे कहने मे कुछ गलती हो गयी, दर असल पिकासा का वैबएलबम तो बहुत पहले से है, अपने ब्लॉग पर स्लाइडशो का विजगेट (कोड) फीचर कल ही आया है।

  9. शुक्रिया जीतू भाई,..हमारे लिये ये नई जानकारी है,…
    सुनीता चोटिया(शानू)

  10. बढिया है .

  11. बहुत अच्छा है। रवी जी ने भी इसकी जानकारी दी।
    भारतयात्रा के चित्रों का इंतजार रहेगा।

  12. फ़ोटो वासत्व मे अच्छे हैं।

  13. ठीक है! थोडा गलत स्टेटमेंट दिया है तो उसकी सजा ये हुई कि अब अच्छी-से-अच्छी तस्वीरें दिखाओ नहीं तो ज़ुर्माना भरो .

  14. बढिया फोटो हैं जितेन्द्र जी, मैं भी ट्राई करूंगी। जानकारी देने के लिए शुक्रिया