अजीब परेशानी, कापी पेस्ट की

भई बहुत दिनो से सोच रहा था, कि इस परेशानी के बारे मे लिखूंगा, लेकिन मौका ही नही मिल पा रहा था। आजकल (काफी समय से) मुझे एक परेशानी हो रही है, कापी पेस्ट की। ये अक्सर फायरफाक्स ज्यादा प्रयोग करने वालों को होती है। होता यूं है कि आप फायरफाक्स पर कोई टेक्स्ट कापी कर (Cntrl+C) करते हो और आप सोचते हो कि जनाब ये तो क्लिपबोर्ड मे चला गया, लेकिन मजा तब आता है जब आप इसको दूसरी जगह पेस्ट (Cntrl+V ) करते हो, सोचते हो कि जो आपने क्लिपबोर्ड मे कापी किया था, वही आएगा, लेकिन वो नही आता, बल्कि उसके पहले वाला टपक पड़ता है। ऐसा क्यों होता है, या तो ये फायरफाक्स की प्रोबलम है, या कुछ और। लेकिन परेशानी बहुत है। गर्लफ़्रेन्ड को लिंक देने होते है, वो बीबी के चैट वाले चैटबाक्स मे चले गए, तो लेने के देने पड़ जाएंगे। कोई हल सूझाओ भाई (बीबी/गर्लफ़्रेन्ड का नही, फायरफाक्स की परेशानी का।) लाइने खुली है, टिप्पणी चालू, चलो भाई शुरु हो जाओ।

7 Responses to “अजीब परेशानी, कापी पेस्ट की”

  1. काहे को फ़ायर वायर यूज़ करते हैं…कूल बनिये आइ. ई. यूज़ कीजिये 😀

  2. Sir, Opera try kar ke dekhiye. Bas Blogger ka composer nahi chalta hai, bakee sab mein first class. Aap to waise bhi wordpress pe hain.

  3. यह समस्या तो हमारे साथ कई बार आई है. हमने सोचा कि हम ही मन्द मति हैं, हमारा माउस पुराना हो गया है और हमारी सुनता नहीं, या कम्प्यूटर ही है जो खिलवाड़ करता है. यह नहीं मालूम था कि फॉयरफॉक्स का खेल है.
    धन्यवाद – समाधान बताने का नहीं; समस्या की जड़ बताने का.

  4. आइ. ई. का समर्थन करता हूँ.
    फायरफोक्स सही है मगर जहाँ सही है वहाँ ही उपयोग में लें.
    बाकि तकनीकि जानकारी अपने को कम ही है.

  5. ctrl + C तथा ctrl + V के बजाए माऊस के राईट क्लिकका प्रयोग किजिए

  6. सब साफ्टवेयर आधारित हल बतायेंगे हम हार्डकोर हल बताते हैं। बीबी और माशूका के साथ एक साथ चैट ही मत करो। या तो बीबी को साथ बैठा कर माशूका से चैट करो या माशूका को साथ बैठाकर बीबी से। ctrl + C तथा ctrl + V का चक्कर ही खल्लास!

  7. ये दिक्कत तो हमें भी रही है यार (बीबी/प्रेमिका वाली नहीं फायरफॉक्स वाली) इसलिए राइट क्लिक करके कॉपी करना चाहिए। 🙂