नया फैमिली मेम्बर

अक्सर लोग मुझसे सवाल पूछते है कि आजकल चैट नही करते, लिखना भी कम कर दिया है, फुरसतिया के शब्दों मे उछल कूद भी एकदम बन्द है, क्या कारण है। कारण कई है, अव्वल तो अगले ही हफ़्ते मुझे FAR EAST और भारत यात्रा पर जाना है, इसलिए आफिस मे काम कुछ ज्यादा ही है। ये तो रही दिन की बात, लेकिन शाम को तो फ्री होते होंगे? अरे कहाँ यार! घर पर नया सदस्य जो आ गया है, उसी के साथ निकल जाते है, लांग ड्राइव पर। कौन? कब? लो जी, आप भी मिल लो हमारे नए सदस्य से।

fortuner

ये है हमारी नयी SUV यानि टोयोटा फार्च्यूनर। अभी दो दिन पहले ही ली है। इसलिए आजकल शामें इसके साथ ही बीतती है। यात्रा से पहले इसका लुत्फ़ तो उठा ही लें। हर मर्द की तरह, हमेशा से अच्छी कारें मेरी भी कमजोरी रही है। बकौल प्रत्यक्षा “कारों के मामले मे हर मर्द एक जैसा होता है।” ये मेरी ड्रीम कार तो नही है, लेकिन उसके रास्ते का एक पड़ाव जरुर है। इस कार के बारे में ज्यादा जानकारी यहाँ देखी जा सकती है। इसके मिडिल ईस्ट वाले स्पेशल संस्करण के लिए यहाँ पर देखिए। इस साइट पर आपको Specifications और फोटो सब कुछ मिल जाएगा। अच्छा भई, मै तो चला लांग ड्राइव पर।

19 Responses to “नया फैमिली मेम्बर”

  1. सही ही कहा था न ! 🙂
    उम्मीद है कि फाईनल पडाव पर भी जल्दी ही पहुँचें ।

  2. वाह-२, मुबारक हो, दिखे तो टका-टक है आपकी गड्डी। 🙂 जब मैं कुवैत आउँगा तो फिर इसकी सवारी की जाएगी!! 😉

  3. बधाई नये मेंबर की।
    बहुत ही शानदार कार ।

  4. क्‍या गाड़ी है, बास।
    बधाई

  5. अरे वाह जीतू भाई वाह ! मै तो समझा कि घर मे कोई नया मेम्बर यानी भतीजा या भतीजी आये हैं , हाँ , यह मेम्बर भी जानदार है, बधाई , पार्टी कब दे रहे हैं?

  6. नया वाहन मुबारक हो ! अब भन्नाट घूमो .

  7. वाह भाई, नया सदस्य आया है तो पार्टी कहाँ है?? बहुत बहुत बधाई!! 🙂 आप अपने लक्ष्य को जल्द प्राप्त हों, इस हेतु शुभकामनायें.

  8. मुबारकां जी मुबारकां! 🙂

    फोटू तो बढ़िया दिक्खे है, बाकी कार वगैरह की जानकारी अपन को उतनी ही है जितनी कविताओं की।

    भगवान करे जल्द ही आपके पास हमर हो। 😛

  9. वाह वाह बधाई हो जी. नया मेम्बर कहना न होगा सेक्सी है. 🙂 मजे लो ड्राइव के…

  10. bhai, bahut mubarak ho tau. 🙂

    bus ab to hasarat ye hai ki aapki dream car yani ki rolls royas fantom ki photo is blog me dikh jae. 🙂

  11. सच्‍ची में, बड़ी जलसी हो रही है, जीतू भाई.. क्‍या करें?.. आपकी फॉर्च्‍यूनर देखकर एक बार फिर अपनी गरीबी का अहसास हो रहा है.. एक बार हाथ से छू सकते हैं न?.. आप मना कर दीजिएगा तो बाद में आके चुपके से छू जाएंगे लेकिन..

  12. झक्क्क्क्कका्स्स्स!

  13. कार अच्छी है। बधाई। लेकिन कारें मर्दों की कमजोरी होती है कहकर अपनी भी कमजोरी कार बताकर अपने आप को मर्द कहलवाने की साजिश
    करते हो! लाहौलविलाकूवत! जो शक्स उछलने कूदने से लाचार् हो जाये, शाम को घर् जाने की बजाय घर् से दूर भागता घूमे उसकी मर्दानगी के दावे की जांच् होनी चाहिये।

  14. बधाईयाँ! बिलकुल झकास है!!

  15. badhai ho jhakaas hai ekdum

  16. मै भी बड़ा होकर एसी ही गाड़ी लूँगा।

  17. क्या बात है | गाड़ी आपने ली है , लेकिन मुस्कान मेरे चेहरे पर है | मुबारक हो |
    अभिजीत
    हिंदी मैं लिखें, अब quillpad.in से

  18. बधायी हो !
    बहुत भारी- भड्कम सदस्य है जितु जी.. 🙂

  19. मैं तो तस्वीर से ही काम चला लूँगा। मेरी ड्रीम में अभी कार आने में वक़्त लगेगा। हम तो भैया मोटरसाईकिल के स्तर तक ही पहुंचे हैं। हाहाहा। मैं ऐसा ही हूँ।