भाई फुरसतिया को जन्मदिन की बधाई

आज १६ सितम्बर को हिन्दी चिट्ठाजगत के पितामह कहलाए जाने वाले श्री अनूप शुक्ला जी उर्फ़ फुरसतिया का जन्मदिन है। मेरी तरफ़ से उन्हे जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई। वैसे तो वे पिछले दिनो पूना मे कुछ प्रशिक्षण पाने गए थे, बीच मे सुना है नासिक भी गए थे, आज वे मुम्बई मे विचरण करते हुए और लोकल ट्रेन मे चढने की असफ़ल कोशिश करते हुए पाए गए है। हिन्दी चिट्ठाकारों को वे यदि कंही भी मिले, तो मेरी तरफ़ से जादू की झप्पी जरुर दे दीजिएगा । अलबत्ता यदि कोई महिला चिट्ठाकार ऐसा (जादू की झप्पी) करना चाहे तो वे अपने रिस्क पर करें। हमारी कोई जिम्मेदारी नही होगी।

भाई अनूप शुक्ला मेरे सबसे पसंदीदा चिट्ठाकार है इसलिए प्रतिवर्ष उनका जन्मदिन मेरे ब्लॉग पर और मेरे जन्मदिन पर मेरी छीछालेदर उनके ब्लॉग पर ही होती है। इस बार छीछालेदर ना करते हुए, हम सिर्फ़ उनको उनके (४५वें, विश्वस्त सूत्रो से ज्ञात) जन्मदिन पर ढेर सारी बधाई देते हुए, उनको निवेदन करते है कि कम से कम ४५ पन्नों वाली पोस्ट लिखें, ताकि पढने वाले भी पूरी तसल्ली से पढ सकें।

आप अनूप भाई को जन्मदिन की बधाई यहाँ अथवा परिचर्चा पर दे सकते है।

21 Responses to “भाई फुरसतिया को जन्मदिन की बधाई”

  1. मेरी ओर से भी ढेरों बधाईयाँ स्वीकार करे अनुप जी…।
    ब्लाग पर उनकी पराकाष्ठा तो है ही और पार हो ऐसी
    मेरी कामना है…।

  2. अनूप जी को हार्दिक बधाई

  3. बधाई हमारी तरफ़ से भी!!

  4. छह दिन पहले ही जीतू भाई का हैप्पी बर्थडे आया था. उम्र पूछी तो बोले कि अब ऑरकुट बना सकता हूं। इस लिहाज़ से फुरसतिया एक-दो साल छोटे ही होंगे। फ़िलहाल पुणै में हैं। ब्लॉगजगत के इस वरिष्ठ चिट्ठाकार को नवयुवा, शिशु और कुछ अजन्मे चिट्ठाकारों की ओर से हार्दिक शुभकामना.

  5. अनूप जी को हार्दिक बधाई।

  6. अनूप जी को जन्म दिन मुबारक.
    >४५ पन्ने की पोस्ट की प्रतीक्षा में! 🙂

  7. अनूप भाई को जन्म दिन की हार्दिक बधाई।

  8. हमारी भी शुभकामनाएं प्रेषित की जाएं।

  9. बड़ी अपटूडेट जानकारी रखे हुए हैं अनूप जी के बारे में. सेटेलाईट से जुड़ गये हैं क्या जीतेन्द्र बाबू?

    सहज, सरल, तरल हृदय अनूप शुक्ल जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं.
    बस जी, हो गया या पाण्डेय जी की तरह कोई इच्छा भी व्यक्त करूं?

  10. हिं, फुरसती चाचु का जनम भी होइ गवा! क्या बात है.

    हैप्पी बड्डे जी.

  11. बहुत बहुत बधाई स्वीकारें.

    केक न सही ठ्ग्गू के लड्डू का तो हक बनता ही है. 🙂

  12. हमारी तरफ से भी बधाई

  13. अनूप “सुकुल” जी को साल गिरह पे
    ‘आप जीयेँ हज़ारोँ साल, साल के दिन होँ ५०, हज़ार ”
    — लावण्या

  14. मेरी भी हार्दिक शुभकामनाएँ।

  15. अनूप जी हार्दिक बधाई।

  16. मैं मिल कर दे चुका हूँ पर यहाँ दोबारा दे रहा हूँ। फुरसतिया जी जिएँ हजारों साल। और लिखें लाखों प्यारी पोस्ट

  17. मेरी तरफ से भी ढ़ेर सारी बधाई 🙂

  18. अनूप भाई को जन्मदिन पर बहुत-बहुत बधाई!

  19. सबका शुक्रिया। जन्मदिन मुंबई में धांसू च फांसू ढंग से मनाया गया। रपट लिखते हैं एकाध दिन में। परिचर्चा वाले साथियों को भी धन्यवाद!

  20. फुरसतिया जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ।

    लगता है स्वर्ग के लोग भी ब्लॉगियों से तंग आ गए थे इसलिए सारी भीड़ को सितम्बर के महीने में पृथ्वी पर रवाना कर दिया। 🙂

  21. अनूप भाई को जन्मदिन पर बहुत-बहुत बधाई