अपडेट :हिन्दी मे चिट्ठे सुने/सुनाएं

साथियों,
आपको पिछली पोस्ट मे मैने अपने चिट्ठे सुनने/सुनाने के लिए बताया था। यह सुविधा अभी सिर्फ़ अंग्रेजी चिट्ठों के लिए ही थी। एक और जुगाड़ मिला है, जो हिन्दी के लेखों को ऑनलाइन पढकर सुनाता है या आपके लिए Mp3 फाइल बना देता है। अभी यह उतना परिष्कृत नही है, लेकिन ना होने से तो भला है। है कि नही। तो लीजिए जनाब पेश है वॉजमी हिन्दी संस्करण। यदि आप चाहे तो इसके ब्राउजर बटन को अपने मनपसंद ब्राउजर पर लगा सकते है। अभी यह प्रारम्भिक अवस्था मे है, धीरे धीरे इम्प्रूव होगा, ऐसा मेरा विश्वास है।

अपने जुगाड़ी भाई भी इससे कुछ प्रेरणा लेकर, अपना टूल बना सके तो मजा ही आ जाएगा।

[Tags] India, Hindi, Blogs, VozMe, भारत, हिन्दी, ब्लॉग्स, ब्लॉग आवाज [/Tags]

6 Responses to “अपडेट :हिन्दी मे चिट्ठे सुने/सुनाएं”

  1. बड़े काम की चीज़ है. उम्मीद है कि इस बहाने हिंदी पाठ-से-वाक तकनीक में सुधार भी होता रहेगा. बताने के लिए शुक्रिया, जीतू भाई.

  2. मौका लगते ही देखनी पड़ेगी ये जानकारी के लिये धन्यवाद जीतू भाई

  3. यह बढ़िया जुगाड़ है। बुकमार्क कर लिया है।
    गद्य को कविता सा पढ़ता लगता है!
    कोई जुगाड़ ऑडियो फाइल को .doc फाइल में बदलने का है? वह बहुत काम का होगा।

  4. शानदार. उम्दा. क्या कोई विजेट नहीं बन सकता जो चयनित हिन्दी पाठ को ऑनलाइन सुनाए?

  5. वाह जी वाह 😀

  6. mujhe hindi me writing waala ek dairy software chahiye agar kisiko eske baareme koi bhi jankari ho to mujhe plz bataye thanks