गूगल की नयी टूलबार

जब याहू ने नया पन्ना बनाया तो गूगल भी क्यो पीछे रहता. वैसे तो टूलबार के क्षेत्र मे बहुत मारामारी है, लेकिन गूगल भइया का तो जवाब नही.

गूगल ने भी अपनी नयी टूलबार निकाली है.इसमे दो चीजे मेरे को पसन्द आयी.

आप अपनी सर्च की भाषा पसन्द कर सकते है.
सर्च बाइ नेम
सर्च बाइ नेम: इस सुविधा के द्वारा आपकी सर्च आसान हो जाती है, कई बार हमे संजाल का पता तो नही होता लेकिन हम उसके नाम का आइडिया जरूर होता है.तो आपको बस इतना करना है कि आप उसका नाम Address bar मे लिख दे, बस बाकी काम गूगल का.
उदाहरण के लिये Address bar मे यह लिखे (बिना ” लगाये)

Times of India
Railways
HCL
Infosys
SBI
IIT kanpur

सचमुच यह अच्छी सेवा है, एक अच्छी शुरूवात…. गूगल की नयी टूलबार यहाँ से डाउनलोड करे
http://toolbar.google.com

Comments are closed.