अपने ब्लाग पर अपनी आवाज कैसे डाले.

सबसे पहले तो मै यह स्पष्ट कर दूँ कि अपने ब्लाग पर आवाज डालने के लिये आपको किसी ना किसी सर्वर पर कुछ वैब स्पेस चाहिये होगा, जहाँ पर आप अपनी आवाज वाली फाइल स्टोर करेंगे. यह सर्वर कंही पर भी हो सकता है.

उसके बाद आप यहाँ http://audacity.sf.net से यह साफ्टवेयर डाउनलोड कर लें. यह साफ्टवेयर फ्री है और आप इसका बेझिझक प्रयोग कर सकते है.

यह साफ्टवेयर आपकी आउटपुट फाइल .WAV फारमेट मे बनाता है, जो काफी बड़ी बनती है, जबकि आपको .MP3 फोरमेट चाहिये, इसके लिये आपको यहाँ http://mitiok.free.fr/ से LAME MP3 Encoder Library भी डाउनलोड करना पड़ेगा. बस जनाब, काम हो गया.

अपनी आवाज रिकार्ड करें और अपने सर्वर पर डाल दे. फाइल अपलोड करने के लिये लिये आप किसी FTP साफ्टवेयर की मदद ले सकते है.

अपने ब्लाग मे जहाँ पर आपको अपनी आवाज का लिंक देना है, किसी अच्छे से स्पीकर के आइकान के साथ लिंक प्रदान करें.
लो जी हो गया आपका आडियो ब्लाग तैयार.

कोशिश करिये कि आपकी फाइल साइज मे दो मेगाबाइट से बड़ी ना हो, ताकि अपलोड मे आसानी हो और आपके यूजर्स को भी फाइल लोड करने मे समय ना लगाना पड़े. यदि आपकी फाइल ज्यादा बड़ी हो रही है तो इसे कई फाइलो मे विभाजित कर दे. साफ्टवेयर मे यह सुविधा उपलब्ध है.

——————————————————————————————————–
How to convert your blog into an Audio Blog.
——————————————————————————————————-
This is really very easy; you just need some web space somewhere to store your audio files. Apart from that you need a small software Audacity which can be downloaded from here. This software generates your output file into .WAV format, but for the optimization purpose .MP3 is considered better. To convert your .WAV files into .MP3 format, download LAM3 MP3 Encoder Library from here. The software and Encoder library are open source, so feel free to use.

Now record your voice and upload the file to your web server using any FTP software.
Provide your MP3 file link into your blog anywhere with a presentable icon of speaker or headphone.

That’s it. Your audio blog is ready. Go ahead, let the world listen you.

5 Responses to “अपने ब्लाग पर अपनी आवाज कैसे डाले.”

  1. सन्द की किसी एक गजल को अपनी आवाज मे रिकार्ड करें. आउटपुट फाइल MP3 फारमेट मे हो […]

  2. zantac

    zantac

  3. अच्छी जानकारी, इधर भी कुछ इसी विषय पर लिखा गया है जी।

    पॉडकास्ट कैसे रिकॉर्ड करें – सचित्र टटोरियल

    पॉडकास्ट को इंटरनैट पर अपलोड करना तथा ब्लॉग पर प्रकाशित करना

  4. बढिया जानकारी

  5. बढिया जानकारी