आज फिर देखी…..कल हो ना हो.

आज फिर से कल हो ना हो देखी, मेरे ख्याल से सातवी या आठवी बार …मजा आ गया.
जितनी बार देखो उतनी ही अच्छी लगती है.

जबरदस्त डायलाग, चुस्त पटकथा, सुन्दर फोटोग्राफी, कमाल का म्यूजिक, गजब का डायरेक्शन और क्या एक्टिंग क्या कहना. सारे कलाकारो ने जी जान लगा दी है.
सबसे ज्यादा मुझे इम्प्रेस किया सैफ अली खान ने,

मेरी पसन्द के कामेडी सीन
१.रामपाल यादव की एन्ट्री.
२.नाइटक्लब वाला सीन.

अगर आपने ना देखी हो देख डालिये….देखी हो तो भी फिर से देख डालिये.
आपको कौन से सीन ज्यादा पसन्द है?

Comments are closed.