तीन चीजें


Buddha

तीन चीजें अगर चली गयी तो कभी वापस नही आती
समय,शब्द और अवसर

तीन चीजें इन्सान कभी नही खो सकता
शान्ति,आशा और ईमानदारी

तीन चीजें जो सबसे अमूल्य है
प्यार,आत्मविश्वास और सच्चा मित्र

तीन चीजे जो कभी निश्चित नही होती
सपनें, सफलता और भाग्य

तीन चीजें, जो जीवन को संवारती है
कड़ी मेहनत,निष्ठा और त्याग

तीन चीजें किसी भी इन्सान को बरबाद कर सकती है
शराब,घमन्ड और क्रोध

आप इन्हे भी पसंद करेंगे

7 Responses to “तीन चीजें”

  1. तीन पोस्ट न लिखी जाती तो भी बढ़िया ही होता-ये वाली पोस्ट,इसके पहले वाली पोस्ट तथा इसके बाद वाली पोस्ट.

  2. सही कहत हौ सुकुल भैया? का है कि अब तो हमका भी नितम्ब खुजाबै के पड़ी।

  3. जीतुजी,

    एक लाइन और जोङ दी हमने भी…

    तीन चीजें हम सबकी जिन्दगी से कभी अलग न हो सकती
    परिवार, नौकरी और चिट्ठाकारी

  4. सत्‍य वचन, एक समय ये बहुत प्रसिद्व थे – इर, वीर और फत्ते

  5. Very nice
    I like it

  6. dresses little girls

    dresses little girls

  7. marvellous