आजादी की उङान यानि कट एन्ड पेस्ट से मुक्ति

आजादी की उङान यानि कट एन्ड पेस्ट से मुक्ति

आज ही फ़ुरसतिया जी की प्रेरणा से बारहा डायरेक्ट प्रयोग किया. आइटम तो सही है भीङू
कट और पेस्ट से मुक्ति मिल गयी है, सीधा जहाँ चाहो वहाँ हिन्दी में लिखा जा सकता है.
अभी थोङी दिक्क़्त आ रही है लेकिन जहाँ चाह वहाँ राह

आप भी डाउनलोड करिये ना

7 Responses to “आजादी की उङान यानि कट एन्ड पेस्ट से मुक्ति”

  1. हमारे साथ रहोगे तो ऐसे ही मौज करोगे!

  2. जीतू भाई,
    कई लोग ड़ की जगह ङ लिखते हैं, और अब आप ने भी शुरू कर दिया। क्या यह बरहा में दिक्कत है?

  3. ऊपर वाला कमेंट मैं ने लिखा है, पर अपना नाम लिखने पर भी आप का वर्डप्रेस मुझे अनाम (Anonymous) कह रहा है। अनूप को भी।
    – रमण कौल

  4. धन्यवाद मित्रों.

    नही भाई, “ङ” भी लिख सकते है और “ड़” भी, अभी थोड़ा समय लगेगा, सैट होने में. अभी भी तख़्ती वाली आदत है.

    Anonymous वाला मसला देखता हूँ.

  5. yaar hume tho baraha install karne ke baad bhi copy paste se chutkara nahi mil pa raha hai…
    lagta kahi kuch miss ho gaya hai…

  6. मेरे विचार से आपने बाराहा डायरेक्ट नही चालू किया है… उसको चालू कीजिये और डिफ़ाल्ट भाषा हिन्दी सिलेक्ट कीजिये. बस फ़िर जहाँ चाहे F11 करके हिन्दी लिखिये
    -जीतू

  7. Mac OSX मे कुछ लोड-लाड या कट-पेस्ट की जरुरत नही। सब कुछ OS के साथ अाता है। जहाँ चाँहे (any application), जब चाँहे (a click change) हिन्दी लिखो। Windows/Linux मे भी तरक्की होनी चाहिये ।
    -दीपक