सब कुछ दिखता है

अपने ये गूगल भैया भी बहुत नटखट है, सारी बाते दुनिया के सामने खोल देते है। अब इसे ही लीजिये,जरा ये प्रक्रिया कीजिये तो, बहुत मजा आयेगा:

  1. सबसे पहले गूगल इमेज सर्च मे जाइये।
  2. फ़िर सर्च वाले बाक्स मे ये लिखिये : site:akshargram.com
  3. बस फ़िर देखिये, सारी तस्वीरें जो पंकज भाई ने छिपा रखी थी, नयी पुरानी, छिपी दिखाई, सब कुछ सामने ला देगा, है ना मजेदार?

ये प्रक्रिया आप किसी भी साइट के लिये कर सकते हैं. अपनी साइट के लिये ट्राई करिये.

5 Responses to “सब कुछ दिखता है”

  1. अमाँ गूगल की कड़ी देते हो तो हिन्दी वाली ही दे दिया करो।
    परिमाण है hl

    http://images.google.com/imghp?hl=en
    के बजाय
    http://images.google.com/imghp?hl=hi

  2. Got an interesting forward recently. Search Google for the word “Failure”, and look at the first result:

    http://www.google.com/search?hl=hi&q=failure

  3. वाह यह तो बहुत जबरदस्त तरीका है फोटो ढ़ूँढ़ने का भी और समय गुजारने का. धन्यवाद. सुनील

  4. Ama yaar koi mujhe ye bata chahega ki hindi me aap log kis tarah type karte ho, mai kurti dev font use karta hoo, plz help me

  5. क़ैफ़ेहिन्दी टाइपिंग औजार इस्तेमाल करें. उसमें रेमिंगटन हिन्दी में (कृतिदेव फ़ॉन्ट जैसा) यूनिकोड टाइप करने की सुविधा है.

    http://cafehindi.com से यह औजार डाउनलोड करें और यदि नहीं तो यहाँ उपलब्ध ऑनलाइन औजार इस्तेमाल करें –
    http://raviratlami.googlepages.com/Remington-Krutidev-Online-Hindi-Easy-Editor.htm