कैसी कैसी शायरी?

अब इसे ही ले, निशा जी ने दिल्ली से कुछ गड़बड़झाला शायरी भेजी है। अब मै अकेले क्यों झेलूँ, आप भी झेलिये:

तुमको देखा तो ये ख्याल आया
पागलों के स्टाक में नया माल आया

अब इसे भी मुलाहिजा फ़रमाइये

इधर खुदा है, उधर खुदा है
जिधर देखो, उधर खुदा है
इधर उधर बस खुदा ही खुदा है
जिधर नही खुदा है….उधर कल खुदेगा

इस जमाने की लैला बोल रही है…

कोई पत्थर से ना मारे मेरे दीवाने को….
कोई पत्थर से ना मारे मेरे दीवाने को….
कोई पत्थर से ना मारे मेरे दीवाने को….
न्यूकलियर पावर का जमाना है, बम से उड़ा दो साले को….

अपने बिहारी पप्पू भइया भी शायरी करते है, लीजिये झेलिये बिहारी कविता

तोहार चेहरा मोती समान
तोहार चेहरा मोती समान
मोती हमार कुत्ते का नाम

इसे भी देखिये…………

दरख्त के पैमाने पे चिलमन ए हुस्न का फ़ुरकत से शरमाना….
दरख्त के पैमाने पे चिलमन ए हुस्न का फ़ुरकत से शरमाना….
ये लाइन समझ मे आये तो मुझे जरुर बताना!!

तेरे दर पे सनम हजार बार आयेंगे…..
तेरे दर पे सनम हजार बार आयेंगे…..
घन्टी बजायेंगें और भाग जायेंगे!!

जिस वक्त खुदा ने तुम्हे बनाया होगा,
एक सरूर सा उसके दिल पे छाया होगा….
पहले सोचा होगा तुझे जन्नत मे रख लूँ…
फ़िर उसे ज़ू का ख्याल आया होगा!!

मै तुम्हारे लिये सब कुछ करता
मगर मुझे काम था…
मै तुम्हारे लिये डूब कर मरता..
मगर मुझे जुकाम था!!

मेरे मरने के बाद मेरे दोस्तों
यूं आँसू ना बहाना..
अगर मेरी याद आये तो..
सीधे ऊपर चले आना!!

उनकी गली से गुज़रे…अजीब इत्तेफ़ाक था…
उनकी गली से गुज़रे…अजीब इत्तेफ़ाक था…
उन्होने फूल फेंका…गमला भी साथ था!!

तुमको देखा तो एक खयाल आया….
तुमको देखा तो एक खयाल आया….
तुम्हारी सहेली को देखा तो दूसरा खयाल आया!!

26 Responses to “कैसी कैसी शायरी?”

  1. ha ha ha ha jhakas. Sahi laye ho guru !

  2. chalo aaj ke din kuch to accha mila parne ko….dhanyavad guru

  3. रजनीश मंगला on अक्तुबर 23rd, 2005 at 12:27 am

    मज़ा आ गया जीतू साहब। और मेरे ब्लौग पर टिप्पणी छोड़ने का शुक्रिया। ये शुषा टू युनिकोड कई बार ठीक काम नहीं करता (http://www.manaskriti.com/su/)। क्या आपको कुछ बेहतर मालूम है?
    धन्यवाद

  4. bla bla bla bla bla! YO!

  5. jyada kuch nahi but maza aa gaya tusi great ho bus janme late ho

  6. jindagi jab se utre teri gehraioun me mehphil me bhi rahe tanhaio me hum is diwana pan na kahe to or kya kaheinsan doodte the parchaion me

  7. BICHHADNE WALE KO YAAD ME KAYA DOGE.
    SOTE HUYE KO KHAWAB ME KAYA DOGE.
    HUM CHAHTE HAI UMAR BHAR KI DOSTI AAP SE.
    KAHO IS SAWAL KA JAWAB KAYA DOGE.
    MAHENDER SONI MATTERSHYAM(09416850399)

  8. MY NIGHT ARE BECOMING SLEEPLESS.
    MY DAYS ARE BECOMING RESTLESS.
    SO I ASKED GOD “IS THIS LOVE?”
    GOD SAID,”IDIOT GARMI SURU HO GAYI”.

  9. ही ही.. मस्त है

  10. kya gisa pita fekrele bhidu.

  11. in pen ki lakiro main kuch raaj tu hoga
    hum tu pe yoou na marr gaye tum maine kuch khas tu hoga

  12. कपिल कुमर तिवरि रकिश तिवरि

  13. Quit good

  14. “Tere hoton ki lali ne mere dil pe aisa efect kiya,
    Ki maine auron ko chor kar sirf tumhe select kiya!!”

  15. mat kar mere dosht hashino se mohabbat ‘:
    bo ankho se bar karti hai,
    miane ineh akho se dekha hia ;
    bo kishi aur se pyaar karti hia.

  16. abhakay savan ya sarat hamara sat hui
    hamara ghar chodkar
    saray ahar ma barsat hui

  17. subhay nahi samnahi maray dil ko aram nahi
    lave pay tara nam likhay ha or kisai ka nam nahi

  18. मेरे मरने के बाद मेरे दोस्तों
    यूं आँसू ना बहाना..
    अगर मेरी याद आये तो..
    सीधे ऊपर चले आना!!

  19. तेरी झील सी गहरी आखों में डूब जाता
    तेरी झील सी गहरी आखों में डूब जाता
    मगर क्या करें तैरना ही नहीं आता ?

  20. गैरों में कहाँ दम था.
    मेरी हड्डी वहाँ टूटी,
    जहाँ हॉस्पिटल बन्द था.
    मुझे जिस एम्बुलेन्स में डाला,
    उसका पेट्रोल ख़त्म था.
    मुझे रिक्शे में इसलिए बैठाया,
    क्योंकि उसका किराया कम था.
    मुझे डॉक्टरों ने उठाया,
    नर्सों में कहाँ दम था.
    मुझे जिस बेड पर लेटाया,
    उसके नीचे बम था.
    मुझे तो बम से उड़ाया,
    गोली में कहाँ दम था.
    और मुझे सड़क में दफनाया,
    क्योंकि कब्रिस्तान में फंक्शन था
    नैनो मे बसे है ज़रा याद रखना,
    अगर काम पड़े तो याद करना,
    मुझे तो आदत है आपको याद करने की,
    अगर हिचकी आए तो माफ़ करना…….
    ये दुनिया वाले भी बड़े अजीब होते है
    कभी दूर तो कभी क़रीब होते है
    दर्द ना बताओ तो हमे कायर कहते है
    और दर्द बताओ तो हमे शायर कहते है …….

  21. muje love रेलातेद शायरी चाहिए.

  22. amn apke topic se bhoot khoosh hon
    kripa karke ap hmesha google pe ase jok &0

  23. तेरी झील सी गहरी आखों में डूब जाता
    तेरी झील सी गहरी आखों में डूब जाता
    मगर क्या करें तैरना ही नहीं आता ?

  24. giraz me kaho dam tha .jaha meri hadi thi tuti haspatal band tha, mujhe zish ambulensh me dala ushka petrol khatm tha, mujhe rikshe me baythaya ushmey kiraya kam tha,mujhe dr. ne uthaya nrsome kaha dam tha,

  25. कोई पत्थर से ना मारे मेरे दीवाने को….
    कोई पत्थर से ना मारे मेरे दीवाने को….
    कोई पत्थर से ना मारे मेरे दीवाने को….
    न्यूकलियर पावर का जमाना है, बम से उड़ा दो साले को….

    अपने बिहारी पप्पू भइया भी शायरी करते है, लीजिये झेलिये बिहारी कविता

    तोहार चेहरा मोती समान
    तोहार चेहरा मोती समान
    मोती हमार कुत्ते का नाम

    इसे भी देखिये…………

    दरख्त के पैमाने पे चिलमन ए हुस्न का फ़ुरकत से शरमाना….
    दरख्त के पैमाने पे चिलमन ए हुस्न का फ़ुरकत से शरमाना….
    ये लाइन समझ मे आये तो मुझे जरुर बताना!!

    तेरे दर पे सनम हजार बार आयेंगे…..
    तेरे दर पे सनम हजार बार आयेंगे…..
    घन्टी बजायेंगें और भाग जायेंगे!!

    जिस वक्त खुदा ने तुम्हे बनाया होगा,
    एक सरूर सा उसके दिल पे छाया होगा….
    पहले सोचा होगा तुझे जन्नत मे रख लूँ…
    फ़िर उसे ज़ू का ख्याल आया होगा!!

    मै तुम्हारे लिये सब कुछ करता
    मगर मुझे काम था…
    मै तुम्हारे लिये डूब कर मरता..
    मगर मुझे जुकाम था!!

    मेरे मरने के बाद मेरे दोस्तों
    यूं आँसू ना बहाना..
    अगर मेरी याद आये तो..
    सीधे ऊपर चले आना!!

    उनकी गली से गुज़रे…अजीब इत्तेफ़ाक था…
    उनकी गली से गुज़रे…अजीब इत्तेफ़ाक था…
    उन्होने फूल फेंका…गमला भी साथ था!!

    तुमको देखा तो एक खयाल आया….
    तुमको देखा तो एक खयाल आया….
    तुम्हारी सहेली को देखा तो दूसरा खयाल आया!!

  26. आपकी पलकों पर रह जाये कोई! आपकी सांसो पर नाम लिख जाये कोई! चलो वादा रहा भूल जाना हमें! अगर हमसे अच्छा दोस्त मिल जाये कोई!
    देखो मेरी आँखों में ख्बाब किसका है! देखो मेरे दिल में तूफ़ान किसका है! तुम कहते हो मेरे दिल के रास्ते से कोई नहीं गुज़रा! तो फिर यह पैरों के निशान किसके हैं!
    देखो मेरी आँखों में ख्बाब किसका है! देखो मेरे दिल में तूफ़ान किसका है! तुम कहते हो मेरे दिल के रास्ते से कोई नहीं गुज़रा! तो फिर यह पैरों के निशान किसके हैं!
    s
    उदास नहीं होना, क्योंकि मैं साथ हूँ!
    सामने न सही पर आस-पास हूँ!
    पल्को को बंद कर जब भी दिल में देखोगे!
    मैं हर पल तुम्हारे साथ हूँ!
    कभी किसी सपने को दिल से लगाया करो!
    किसी के ख्वाबों में आया-जाया करो!
    जब भी जी हो कि कोई तुम्हें भी मनाये!
    बस हमें याद करके रूठ जाया करो!
    मोहब्बत ऐसी थी कि उनको दिखाई न दी!
    चोट दिल पर थी इसलिए दिखाई न गयी!
    चाहते नहीं थे उनसे दूर होना पर!
    दुरिया इतनी थी कि मिटाई न गयी!

    दिल से रोये मगर होंठो से मुस्कुरा बेठे!
    यूँ ही हम किसी से वफ़ा निभा बेठे!
    वो हमे एक लम्हा न दे पाए अपने प्यार का!
    और हम उनके लिये जिंदगी लुटा बेठे!

    सारी उम्र आँखों में एक सपना याद रहा!
    सदियाँ बीत गयी पर वो लम्हा याद रहा!
    न जाने क्या बात थी उन मे और हम मे!
    सारी महफिल भूल गए बस वही एक चेहरा याद रहा!