इन्हे भी आजमायें

शीर्षक से तो ऐसा लग रहा होगा कि मै किसी किचन की रेसिपी या वैसी ही कुछ बात कर रहा होऊंगा, लेकिन जनाब ऐसा नही है, मै तो कुछ अच्छी बाते आपके साथ शेयर करना चाहता हूँ तो मैने नैट मटरगश्ती मे देखी और सोचा कि आपके काम की है।

मैने पिछ्ली एक पोस्ट मे आपको गूगल रीडर के बारे मे बताया था, अब लीजिये उसको प्रयोग करने के ट्यूटोरिल को देखिये। ये ट्यूटोरिल फ़्लैश मे है, इसलिय आपको कुछ नही करना, बस देखना है। है न मजेदार चीज।

कभी कभी आपको अपनी स्क्रीन को कैप्चर करके jpg फ़ाइल बनानी होती है, इसके लिये स्क्रीनथीफ़ और ना जाने क्या साफ़्टवेयर इन्स्टाल करने होते है। फ़ायरफ़ाक्स प्रयोग करने वालों के लिये एक अच्छी ख़बर है कि इस काम के लिये एक एक्स्टेन्शन मौजूद है नाम है स्क्रीनग्रेब, इसे यहाँ से डाउनलोड करिये।

अब जब फ़ायरफ़ाक्स की बात चल ही पड़ी है तो क्यों ना फ़ायरफ़ाक्स के पावर यूजेज के बारे मे जाना जाय। तो जनाब देर किस बात की है, क्लिक कीजिये इस लिंक को।

चलते चलते: क्या आप जानते है, कि आप अपनी फ़ोटो से असली डाक टिकट बना सकते है। विश्वास नही आता ना, तो देखिये यहाँ

Comments are closed.