मेरी ड़्रीम कार(वाहन)

क्या आपने कभी अपनी ड्रीम कार या सपनीले वाहन के बारे मे सोचा है। वैसे तो मुझे कारों का कोई खास शौंक नही है और मै अपनी टोयोटा कैमरी और टोयोटा एको से बहुत खुश हूँ। लेकिन जब से हमर को देखा है तो देखते ही रह गये है। इसे कार कहना तो हमर का अपमान होगा, ये मल्टी यूटीलिटी वेहीकिल है। हमर की चाहत इस कदर है कि बस अब किसी भी तरह इसे खरीदने का प्लान बना रहे है। शायद इसी लिये मैने टोयोटा प्राडो को खरीदने का प्लान स्थगित कर दिया है। आप भी इस कार का एक नजारा देख लें।

हमर

हमर जब सड़क पर चलती है तो ऐसा लगता है नयी नवेली दुल्हन इठलाती,बलखाती और नखरे मारती हुई पहली बार घर से बाहर निकली हो। और शान ऐसी कि दूसरी गाड़ियां इसे देखते ही रास्ता दे देती है। और गाड़ियों के मालिक इसे देखकर लार टपकाते है और जलन के मारे, अपनी खुन्नस अपनी गाड़ी पर निकालते है। अब देखिये मेरा ये सपना कब पूरा हो पाता है।

Hummer

हमर की आफ़िशयल साइट ये रही। आपकी कौन सी ड्रीम कार है?

5 Responses to “मेरी ड़्रीम कार(वाहन)”

  1. सपने में लोहा-लंगड़ देखते हो?

  2. bhai kuwait main ho, chaho to tel main naha lo. Baki deshon main to bhaiya petrol ki bhi sochni pade hai. Mera dream gaadi to shuklaji ki cycle rahi, bhadiya india ghoom aaye aur puncture bhi nahi banana pada.

  3. is car ka sapna dekh rahe hain , to fir India mein basne ki baat bhool jaiye

  4. http://pg.photos.yahoo.com/ph/khallopapa/my_photos

    मुझे लगता है ये गाडियों का शौक typically male taste है…वैसे ये मेरे निजी खयाल हैं। मुझे पिछले साल पति के साथ ( उनकी रुचि का साथ निभाने) जाना पडा था auto show में जहां ऐसी कई सपनीली गाडियां थीं, कोई हाइड्रोजन से चलेंगी तो किसी में sideview mirror के बदले कैमेरा लगा होगा… कुछ तस्वीरें ऊपर देख सकते हैं।

  5. जीतेन्द्र: ये ड्रीम कार नहीं “नाईटमेयर” कार है. जी.एम. की कोई भी कार ढंग की हो ही नहीं सकती है. H2 को 10 सबसे घटिया कार होने का श्रेय कई बार कई लोगों से मिल चुका है:

    5. Hummer H2

    “The Hummer H2 is a rebodied last-generation Yukon that’s so damn heavy the IRS will give you a tax break because you just bought a piece of commercial farm equipment. It looks like a school bus from behind and a morbidly obese Cherokee from every other angle. It doesn’t handle. Braking distances are straight from 1956. It gets less than 10mpg and takes longer than 10 seconds to reach 60. Only a handful of non-journalists have ever taken it off-road. Even the name sucks (literally): the H2 is a sad simulacrum of the first Gulf War winning off-road champ HUMVEE. While the H2 doesn’t come with hair plugs, it tells the world that the man behind the wheel has a small penis, or brain, or both.”

    पूरा लेख यहाँ है: http://www.motorauthority.com/news/news/the-10-worst-cars-today/