आज की इन्टरनैट टिप्स

इन्टरनैट पर घूमते घूमते मुझे काफ़ी अच्छी अच्छी चीजे देखने को मिलती है, इसलिये मैने सोचा कि इन सभी को एक पोस्ट पर डालकर आप सभी से शेयर करूं। तो जनाब पेश है कुछ अच्छी टिप्स:

सबसे पहली है, ग्राफ़िक्स से सम्बंधित, वर्डप्रेस के ब्लॉगर बन्धुओं के लिये, ब्लॉग का हैडर ग्राफ़िक डिजाइन करना हमेशा परेशानी भरा होता है, लेकिन अब नही, क्योंकि आपके लिये स्टेप बाइ स्टेप जानकारी जो उपलब्ध है।

आप सभी के पास गूगलमेल का एकाउन्ट तो होगा ही, तो जानिये कि कैसे आप अपनी गूगल इमेल्स अपने मोबाइल पर पा सकते है

घुमक्कड़ लोगों जैसे अपने सुनील भाई, के लिये फ़्लाइट के बारे मे लाइव अपडेट रखने के लिये एक अच्छी साइट ये रही

अपने आपको फिट रखने के शौकीन लोगो के लिये एक अच्छी साइट।खाने पीने से सम्बंधित ध्यान रखने के लिये पेश है कैलोरी कैलकुलेटर

आप गूगल मेल और स्काइप प्रयोग कर रहे है, इन्टरनैट पर बातचीत के लिये। लेकिन वीडियो चैट की कमी आपको खलती है, तो फ़ेस्टून क्यों नही अपनाते है?

One Response to “आज की इन्टरनैट टिप्स”

  1. जितेंद्र जी, विचार तो अच्छा है और कभी कभी मेरे जैसे अतकनीकी व्यक्ति के लिए उपयोगी भी. फ्लाईटफाइंडर पर कोशिश की पर कुछ खास समझ नहीं आया, इसमें कसूर मेरे ही दिमाग का है जिसमें नयी बातों को गुसने में देर लगती है. फैसतून अच्छी लगती है, बेटे को कहूँगा कि डाउनलोड करे. धन्यवाद, सुनील