
आज से ब्लॉगिंग बन्द, अब टिप्पणी लेखन शुरु करेंगे।
Date: एप्रेल १, २००६
This entry was posted
on शनिवार, अप्रैल 1st, 2006 at 10:38 am and is filed under Uncategorized.
You can follow any responses to this entry through the RSS 2.0 feed.
Both comments and pings are currently closed.
अरे जीतू भाई, जुगाड़ु बन्दे हो, कुछ तो नया करते, क्या वाहियात सा पुराना joke मारा है!! 😉 😛
तो भगवान ने आपको सदबुद्धी दे ही दी ;). अब तक खामखां झीलवाते रहे.:)
इसके दो अच्छे परिणाम आयेगें, कोमेंट देने के लिए एक ब्लोग कम हुआ, दुसरे आप ज्यादा से ज्यादा ब्लोग पर कोमेंट मारने लायक समय निकाल सकेगें:8.
जीतू भाई, कुछ और लिखो न लिखो लेकिन साप्ताहिक जुगाड़ लिंक जारी रखना। वैसे, आपके बाक़ी लेख भी बढिया होते हैं लेकिन कुछ दिनों का आराम तो सभी को लेने का हक़ है। 🙂
जिंदगी में ये सही कदम उठाया है आपने. कितनी फिक्र है आपको हमारी. आपके जुगाडु पोस्ट पढ पढ कर तो अब रोना ही बाकी रह गया था. भाईसाहब कितना झिलवाते हो. अब हमारी झेलो.
बहुत अच्छा प्रयास किया है,
उम्मीद है, आप ऐसे प्रयास प्रति वर्ष करते रहेंगे। जब तक कि मन माफ़िक परिणाम न प्राप्त हो जाय।
आपके इस विशिष्ट दिवस पर हमारी सहानुभूति आपके साथ है।
क्या आज एक अप्ैल है|
यार आप मुझसे तो कहते है की कमेंट मोडरेट न करूं और आप स्वयं करते हो।
वेसे जोक की प्रतिक्रियाएं ठीक निकली। मजा आगया।
Really !! Wow !! Dekho palat na jaana. Phir se likhna maat chalu kar dena
आज से यह “मेरा पन्ना” Current Affairs की श्रेणी से अलग कर इतिहास की श्रेणी मे याद(शायद, अन्यथा अब की लिखनी मे, गुम हो जायेगा, कहते है) रखा जायेगा. यह इस पन्ने का ही अंत नही है बल्कि एक युग आज समाप्त हुआ है. १ अप्रेल के इस पावन दिवस पर बस यही संदेश है.
आखिर आप लोगो को झिलाने वाला भी तो कोई होना ही चाहिए।मेरे बाद आप लोगों का क्या होगा? आप लोगो का इतना प्यार और दुलार देखकर सोचता हूँ, अपने फ़ैसले पर पुनर्विचार कर लूँ।
जब तक मै पुनर्विचार करूं, तब तक आप लोग टिप्पणियां करते रहिए।
भाई साहब, मुझे आप से पूर्ण रूप से सुहानुभूति है कि आप का मज़ाक एक कदम भी नहीं चल पाया। अब दो ही विकल्प हैं — या तो अतुल की तरह सचमुच कुछ समय के लिए लिखना छोड़ दो, या चुपचाप हार माल लो।
oh Jeetu jee! sab ne pakad liya 🙂 par ek line ke post par responses dekhiye…aapka joke to (a) safal ho gaya.
बहुत ही खूबसूरती से आपने सबको April fool बनाया है
वाह जीतू भाई हम आपको मान गऐ 🙂
हममम। बहुत उल्लू बनाया।