हिन्दी चिट्ठाकारी गाइड
हिन्दी ब्लॉगिंग से सम्बंधित लेखों को संकलित करके पेश कर रहा हूँ। हालांकि यह काम सर्वज्ञ मे होना चाहिए,लेकिन इसमे कुछ लेख हास्य व्यंग वाले थे और कुछ मेरे संस्मरण इसलिए यहाँ पर लिख रहा हूँ, बाकी जैसा संतजन चाहेंगे वैसा कर लिया जाएगा।आशा है नये चिट्ठाकारों को मदद मिलेगी।

- नये ब्लॉगर बन्धुओ के लिये विशेष
- लोगों को ब्लॉग तक कैसे खींच कर लाएं
- अपना हिन्दी ब्लाग कैसे शुरु करें?
- अपने ब्लाग पर अपनी आवाज कैसे डाले?
- वर्डप्रेस को अपने वैब सर्वर पर स्थापित करना
- ब्लाग पर टिप्पणी का महत्व
- ब्लॉग में क्या लिखें?
- ब्लागस्पाट पर श्रेणियां कैसे बनाएं
- मेरा हिन्दी ब्लागिंग का सफर
- नारद मुनि से सम्पर्क कैसे करें।
- नारद से कैसे जुड़ें
- हिन्दी चिट्ठाकारों की संकलित सूची
- पाठशाला : फोटोशाप पर नारद के लिये हैडर कैसे बनाएं?
- आधिकारिक:नये चिट्ठाकारों का स्वागत पृष्ठ
- आधिकारिक : कैसे करें?
किसी भी प्रकार की सहायता के लिये मै jitu9968 at gmail dot com पर उपलब्ध हूँ।इसके अतिरिक्त यदि किसी भाई ने अपने ब्लॉग पर इस तरह के कोई लेख लिखे हो तो लिंक भेजे, उसे भी अपडेट कर दिया जाएगा।
बहुत सही काम किया है, जीतू भाई।
आवाज डालने और पोडकास्टिन्ग के लिये http://www.evoca.com
बहुत उपयोगी है।
जीतू भाई
काफ़ी समय से ऎसी जानकारी एक जगह हो, इसकी जरुरत महसूस की जा रही थी. बहुत ही सुंदर और एतिहासिक कार्य के लिये बधाई.
बहुत अच्छा जितेन्दर भाई ! लोगों को भटकना नहीं पडेगा | सब कुछ एक ही जगह मिल जायेगा | समय की बचत होगी | सारा मामला बिल्कुल साफ हो जायेगा |
नित नये ब्लोगर हिन्दी चिट्ठा जगत से जुङ रहे हैं, ऐसे में नये बन्धुओं के लिए यह प्रयास काफि सहायक रहेगा. आपने अच्छा कार्य किया हैं.
बहुत अच्छे जितु भैया.
पूराने चिठ्ठो पर नयी टिप्पणीया लेने ये अच्छा तरीका है 🙂
शुकुल जी , आपके “एक्स्पर्ट कमेंट” का ईंतजार है !
आशीष
इसकी कड़ी आवश्यक रुप से सर्वज्ञ पर आना चाहिए, वह भी मुख पृष्ठ पर ताकि सामने ही नज़र आए. ढूंढने की आवश्यकता ही न हो.
एक और अच्छे कार्य के लिए साधुवाद.
जादू है या यह क्या है
हमें भी सिखला दो
जो यह विधा है।