मेरा पन्ना की दूसरी वर्षगाँठ

इसी सप्ताह आपके चहेते ब्लॉग मेरा पन्ना के दो साल पूरे हो गये है। आप सभी पाठको का हार्दिक धन्यवाद । वैसे तो मै मेरा पन्ना की कहानी मेरा ब्लॉगिंग का सफ़र में लिख चुका हूँ, फिर भी दो सालों मे आप सभी से बहुत कुछ सीखा है जिसको मै यहाँ बाँटना चाहूंगा। इसी सिलसिले मे एक चिट्ठाकार गाइड भी लिखी थी, नए लोग यहाँ पर पढे ।

2nd bday मेरा पन्ना यानि कि मेरा व्यक्तिगत ब्लॉग, मैने कभी लिखने का नही सोचा था, दिमाग मे कुछ विचार कुलबुलाते रहते थे, लेकिन उन्हे कभी शब्द नही मिल पाते थे। सारा गुबार यदि कभी कोई चर्चा करने वाला होता तो वही निकल जाता था, लेकिन कुल मिलाकर बहस करने के लिए बन्दे ढूंढे नही मिलते थे।अलबत्ता मिर्जा और किरकिट स्वामी से मिलने के बाद काफ़ी सकून मिला। अब अपने मुँह अपनी तारीफ़ कैसे करें भाई फुरसतिया ने काफ़ी कुछ लिख दिया है और तो और हमारी चिकाई भी बहुत ली है, जन्मदिन के बहाने । फुरसतिया जी ब्लॉग की तारीफ़ और हमारी बेलगाम चिकाई के लिए बहुत धन्यवाद।

दो वर्ष, एक अच्छा खासा समय होता है, लेकिन यह समय कैसे हँसते खेलते निकल गया पता ही नही चला। हिन्दी ब्लॉगिंग शुरु करने से मुझे कई फायदे हुए,

  1. हमे पता चला कि हम लिख भी सकते है।
  2. दूसरे दिल के गुबार निकले।
  3. तीसरा मुझे एक भरा पूरा परिवार मिला ।
  4. भाई से बढकर दोस्त मिले।
  5. आप जैसे गुणी, पारखी और धैर्यवान पाठक मिले।

इस परिवार को पाकर मै धन्य हुआ। इससे ज्यादा की किसे इच्छा होगी भला?मेरा पन्ना की दूसरी वर्षगाँठ पर एक और बड़ी घोषणा का इन्तजार कीजिए, जल्द ही इस बारे मे खुलासा करूंगा। मै आपके प्यार और सहयोग का ह्र्दय से आभारी हूँ, और आशा करता हूँ आप मेरा पन्ना को यूँ ही चाहते और सराहते रहेंगे.आपके प्रोत्साहन,स्नेह और सहयोग का आकांक्षी।

मेरा पन्ना पर प्रकाशित सारें लेखों को एक साथ देखने के लिये यहाँ पर क्लिक करें
नोट: मेरे अकिस्मत स्पैम कन्ट्रोल सिस्टम मे लगता है कुछ पंगा है, आज काफी सारी टिप्पणियों को स्पैम बता रहा है। समस्या को दूर करने की कोशिश की जा है, कृपया धैर्य रखें। वर्डप्रेस के ब्लॉगर भी अपने अपने ब्लॉग को चैक करिए।

33 Responses to “मेरा पन्ना की दूसरी वर्षगाँठ”

  1. वाह भाई, बहुत बहुत बधाई!

    उम्मीद है हिन्दी चिट्ठाकारी में आप तमाम उम्र ऐसे ही रमे रहेंगे.

  2. जीतू भाई को मेरा पन्ना की दूसरी वर्षगांठ पर बहुत बहुत बधाई । मेरा पन्ना अब हम सब का पन्ना बन चुका है जिसकी हर पोस्ट का हम आनंद उठाते हैं।
    आपने भी हम सब को बहुत प्यार और सहयोग दिया है।
    आपकी नई घोषणा का इंतजार रहेगा।

  3. हमारी ओर से भी ढेर सारी बधाई स्वीकार की जायें !

  4. दूसरी वर्षगाँठ मुबारक हो । और भी तेजी से ‘आपका पन्ना’ फले फूले ।

  5. हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं….

  6. ड़ा प्रभात टन्डन on सितम्बर 5th, 2006 at 1:03 pm

    मुबारक हो। हैपी बर्थडे

  7. ओये ताऊ तुस्सी ग्रेट हो!!

    लगे रहो ना सड्डे नाल को भी लगे रेन्न दो।

  8. हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं….
    ‘आपका पन्ना’ फले फूले और आप केवल फले अब फूलने की गुंजाइश नहीं हैं.
    चिट्ठाकारी में पीछले महीने मेरा भी एक साल पूरा हो गया, आपने सही कहा वक्त का पता ही नहीं चलता हैं कैसे गुजर जाता हैं.
    अब आगे आप नये नये आयाम बनाएं, हिन्दी का नाम रोशन करते रहें, और आने वाले सौ सालों तक यूं ही लिखते रहें.

  9. बधाई

  10. नन्हे मुन्ने बच्चे तेरी मुठ्ठी में क्या है,
    मुठ्ठी में है मेरा पन्ना हमारा
    नन्हे मुन्ने बच्चे तेरी मुठ्ठी में क्या है….
    लेख में जो कमेंट मिले बोलो लोगे या ना लोगे
    झूठी मुठी तारीफों का बोलो क्या करोगे….

    जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई मेरा पन्ना को मेरा मतलब है तेरा पन्ना को 🙂

  11. दूसरी वर्षगाँठ मुबारक हो… हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं…. आप खुब फले, फूलने की अब गुंजाइश नहीं हैं 😉
    कामना करता हूँ अगले सौ सालों तक आप यूं ही लिखते रहे.

  12. हमारी ओर से भी ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाऎं.

  13. नीरज दीवान on सितम्बर 5th, 2006 at 2:52 pm

    यह उल्लेखनीय उपलब्धि है. बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं स्वीकार करें. हिन्दी चिट्ठाजगत आपकी लेखनी से सदा नई उंचाइयां छूता रहे.

  14. दो साल पूरे होने पर आपको हार्दिक बधाई! आने वाले वर्षोँ के लिये शुभकामनायेँ..

  15. बहुत बहुत बधाई!

  16. बहुत बहुत बधाई मेरी ओर से भी !

  17. हमरी बधाई भी टिका लीजिए!! 🙂

  18. बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएँ!

  19. इस अवसर पर हमारी भी बधाई स्वीकारें,
    ऐसे ही लेखों से चिट्ठा-जगत को सवारें|
    आपकी नई घोषणा की हमें रहेगी प्रतीक्षा,
    हिन्दी के विकास के लिए यूँही हमेशा जुगाडें|

  20. दो साल पूरे होने पर आपको बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएँ!

  21. जीतू भाई ! बहुत बहुत बधाई!

  22. जितेन्द्र भाई,बहुत बहुत बधाई।

  23. देरी से सही परन्तु मेरी तरफ़ से भी “मेरा पन्ना” के दो साल पूरे होने की हार्दिक बधाई स्वीकार करें।

  24. ऐसे ही वर्ष दर वर्ष हम बधाइयाँ देते रहें, आप लिखते रहें।
    शुभकामनायें।

  25. बधाई। ओखल में सर देते रहिए।

  26. Bahut Bahut badhai – duwa hai ke aap ka (hamara) ye penna sada tarakki per tarakki kare – amin

    Shuaib

  27. जीतू भाई, आज फुरसत निकाल कर आपके चिट्ठा संसार का सिंहावलोकन किया। इतनी सक्रियता और इतना विपुल लेखन! यह तो निश्चित है कि हिन्दी चिट्ठाकारिता धीरे-धीरे विकसित होती जाएगी और कभी उसका औपचारिक इतिहास भी लिखा जाएगा। इस इतिहास में आपके योगदान को अत्यंत महत्वपूर्ण रूप से रेखांकित किया जाएगा। आपने मेरे जैसे बहुत-से नए लोगों को ब्लॉगिंग के शौक से जोड़ा और उन्हें इस विधा में कुशल बनाने के लिए निरंतर प्रेरित करते रहे। चिट्ठा जगत में दो वर्ष का सफर पूरा करने पर आपको बहुत-बहुत बधाई। आपका यह सफर अनवरत आगे जारी रहे….
    ऐसा लगता है कि आप इस पोस्ट पर टिप्पणी पाने के मामले में नाहर भाई का रिकॉर्ड तोड़ने ही वाले हैं।

  28. बधाई और शुभकामनाएं! 🙂

  29. Dher saaree badhaiyan!

    Mera panna aise hee hamara panna bana rahe!

  30. जीतू भैया

    जन्म दिन की बहुत बहुत बधाईयाँ। यूहीं मस्त रहें व्यस्त रहें।

    पंकज

  31. २ वर्ष पूरे करने पर बधाई.साथ ही मेरे जैसे बरसाती चिठ्ठाकार की तरफ से धन्यवाद भी, कि आपने अपनी टिप्प्णीयों से हमेशा उत्साहवर्धन किया.

  32. चलिए एसा भी होता है, कि मनुष्य मन का गुबार निकालने के लिए, ब्लागिंग शुरू करता है, और अचनाक उसे पता चल जाता है कि वह लेखक टाईप का प्राणी भी है,

    २. ब्लागिंग के द्वारा भरा पूरा परिवार मिलना- बहुत सुंदर सौहार्द भाव है टोटल वसुधैव कुटुंबकम सिध होता है.

    ३. A thousan mile journey start from single step आपके क्या जीतू भाई हममें से कईयों के साथ एसा ही हुआ है, आपके लिए तो यही कहेंगे कि Miles to go.

    ४. बाकी, पाठकों के साथ साथ आपको अपनी श्रीमति जी के धैर्य का भी शुक्रिया अदा करना चाहिए जो आपको इतना सहयोग करती है, कि आपका लेखन दिन प्रतिदिन निखर रहा है.

    ५. और अंतत: जैसा कि ऊपर संजय जी ने लिखा है, कि आप का ब्लाग फ़ले फ़ूले …हमारी भी शुभकामनाएं.
    -श्रीमति रेणु आहूजा.

  33. शुभकामनाएं ,बधाई ,आप प्रतिदिन लिखते रहिए कि कब, कहां कैसा लिखा जा रहा है। आपका कामकाज अत्य़ंत सराहनीय़ है ।