हिन्दी पर ब्लॉगस्पॉट मेहरबान
लो जी,
ये खबर तो बहुत अच्छी दिख्खे है। ब्लॉगस्पॉट पर अब हिन्दी लिखने के लिए किसी हिन्दी टूल की आवश्यकता नही रहेगी। बस एक बटन दबाइए और शुरु हो जाइए हिन्दी मे लिखना, ठीक उसी तरह जैसे आप बारहा या किसी भी और ट्रान्सलिटरेशन टूल से हिन्दी लिखते है। ज्यादा जानकारी के लिए इसे देखें। इसके लिए आपको अपने ब्लॉग की Settings|Basic मे जाकर ट्रांस्लिटरेशन वाला आप्शन इनेबल करना होगा (नीचे इमेज देखें)

ऐसा करने के बाद आपको हिन्दी का एक बटन दिखने लगेगा, ठीक इस तरह:

सभी चित्र साभार : ब्लॉगर डाट काम
लगता है गूगल बाबा इस बार सबको हिन्दी मे लिखाकर ही दम लेंगे,लगे रहो गूगल बाबा। ट्रांस्लिटरेशन के लिए कोड के लिये यहाँ जाइए। ज्यादा जानकारी के लिए इस पेज को देखिए।
अभी मै इसको टैस्ट करता हूँ, फिर इस बारे मे ज्यादा लिख सकूंगा। की मैप की सहायता के लिए ये वाले ग्राफिक्स देखिए।
क्या यह इन्टरनेट पर हिन्दी की बढ़ती लोकप्रियता का असर है?
वैसे है बड़ा मजेदार है, अब लगातार घूमते रहने वालों और रोमन में टिप्पणीयाँ देने वालों को भी सहूलियत हो जायेगी।
ये अच्छी ख़बर है। हमने आजमाया भी। लेकिन उनके लिए है, जो रैमिंगटन या इनस्क्रिप्ट नहीं जानते। राम के लिए raam लिखते हैं। मैं रैमिंगटन में टाइप करता हूं, मेरे किसी काम का नहीं। लेकिन इंटरनेट पर हिंदी का काम पहली पहली बार वाले प्यार की तरह शुरू करने के लिए ये मस्त है। मेरी बधाई।
जीतू भाई धन्यवाद।
परीक्षण सफ़ल रहा है, अब उनको भी सुविधा होगी जिनकी प्रविष्टियों मे वर्तनी की अशुद्धियाँ रह (हो) जाती थीं।
बाराहा प्रयोग करने वालों के लिये कुछ चिन्हों को छोड़कर इसका प्रयोग बहुत सुविधाजनक रहेगा।
ट लिखने के लिये जो की बोर्ड मैप दिया गया है, उससे केवल त ही लिखा जा सकता है।
शोध से ज्ञात हुआ कि, ट लिखने के लिये tt या TT का प्रयोग किया जा सकता है, ऐसी समस्या ही ड के साथ भी दिखायी पड़ी लेकिन उसका एक बहुत सरल समाधान ये कि आप टेक्स्ट का चयन करके एडिट पर आप Key Board input का output भी Define कर सकते हैं।
वाह ताऊ
सही खबर दिए हो…
अब असर दिख रहा है.. बूम आया है हिन्दी का.. और गुगल ने भडत बना ली है… वाह…
एक बार जब मैने कहा था, बजारवाद से हिन्दी के प्रसार मिलेगा, तब पूछा गया कैसे.
तो भैये देख लो ऐसे.
जितुभाई अच्छी खबर दी है. हिन्दी फायदे की भाषा बने इसी में फायदा है.
बधाई हो बधाई
जीतू जी, बहुत अच्छी सूचना दी है आपने। मुझ जैसो के लिये बड़े काम की चीज़ है क्योंकि मुझे तो रैमिंगटन आती नहीं।
बढ़िया खबर लाये हैं, बधाई.
कि लिखने के लिये ki और की लिखने के लिये kii
वैसे ही कु लिखने को ku और कू लिखने को kuu…अभी शोध करके साधन एक जगह इकट्ठा किये जायें.
Nice news. Balle balle
ओ बल्ले बल्ले ताऊ, चार दिन बाद ऑनलाइन हुए तो एकदम मस्त खबर मिली। जल्द ही टैस्ट करते हैं और फिर समीक्षा लिखेंगे।
जीतू भैया पोस्ट के टाइटल में “ब्लॉस्पाट” की जगह “ब्लॉगस्पॉट” करो।
भई मज़ा आ गया।
यह टूल बहुत ही अच्छा है। जितने टूल्स मैंने आजतक आजमाया था , उनके मुक़ाबले यह कहीं ज्यादा सरल है…और कई advanced फ़ीचर्स हैं। काफी तेजी से हिंदी लिखी जा सकती है… हिंदी लिखने की सारी परेशानियों का समाधान हो गया। गूगल को धन्यवाद।
अइसा लग रहा है कि हिन्दी वालों की सारी अभिलाषायें पूरी हो गयीं।
अब हम सबको मिलकर हिन्दी के हितार्थ नयी मांगों का चिट्ठा तैयार करना पड़ेगा। समझ में नही आता कि अब क्या चाहिये।
बढिया 🙂
लेकिन टेस्ट किया , ‘अ’ बटन भी आ गया । फिर देवनागरी में टाईप क्यों नहीं होता है 🙁
The transliteration tool seems pretty good, it was for the first time I saw my name converted to correct Devanaagarii equivalent without making any effort to type my naame in any special way like “debaasheesh” or something.
The only drawback is that the transliterated text is fetched from their servers which means that you cannot use it offline.
यह निश्चित ही नए लिख्खाड़ों को पैदा करेगा. ब्लॉगर में और भी ऐसी सेवाएँ जुड़ती जाएंगी – संभवतः उनके ऑनलाइन ऑफ़िस औजार से सीधे पोस्ट करने की सुविधा भी हमें मिले शीघ्र ही , और वह भी हिन्दी स्पैल चेकर के साथ – और एकदम मुफ़्त.
सही है।
jitu jee namaskar,
aaj pahli dafa hindi site ke bare me pata chala bahut kushi huim ke hindi ke diwano ki bhi koi kami nahi hai is dunina me
My Name is Padma Ram S/0 Jagsi Ji Mali
Villege- Falna
Post. – Hadetare
Thl. – Sanchore
Dist. – Jalore (Raj.)
Pin _ 343 041
Villege-Falna
Post-Hadetar
Thl.-Sachore
Dist.-Jalore (Raj.)