मेरी भारत यात्रा का प्रोग्राम

साथियों,
मै 25 जून, 2007 को दिल्ली पहुँच रहा हूँ और कुवैत के लिए वापसी 19 जुलाई, 2007 को होगी। मेरा इस बार कानपुर, लखनऊ, रुड़की, ग्वालियर, भोपाल और अहमदाबाद जाने का प्रोग्राम है। प्रियंकर भाई आपके निमंत्रण का बहुत बहुत धन्यवाद, लेकिन मै क्षमा चाहूंगा, क्योंकि शायद कोलकोता नही आ सकूंगा। मुम्बई वाले साथियों से भी निवेदन है कि अहमदाबाद मे ही मिलने का प्रोग्राम बना लें।

दिल्ली के जो ब्लॉगर साथी, मुझसे मिलने के बारे मे विचार बना रहे है, वो एक छोटी सी ब्लॉगर मीट रख सकते है। आप अपनी सहूलियत के हिसाब से तारीख और समय डिसाइड करके मुझे सूचित कर दें मै हाजिर हो जाऊंगा। काफी लोगों ने अपने अपने टेलीफोन नम्बर मेरे को भेज दिए है, कुछ लोगों ने नही भेजे है वो कृप्या करके इमेल से भेजें, ताकि मै अपनी टेलीफोन लिस्ट मे उनको जोड़ सकूं।

अहमदाबाद मे संजय भाई और दिल्ली मे अमित गुप्ता मेरे सम्पर्क सूत्र होंगे। मुझे आपकी इमेल्स का इन्तज़ार रहेगा।

16 Responses to “मेरी भारत यात्रा का प्रोग्राम”

  1. जीतु भाई, चेन्नई का निमंत्रण भी है।यदि संभव हो तो विचार करें।

  2. जित्तेंद्र चौधरी (जीतू जीं)
    आपकी ग्वालियर यात्रा का कार्यक्रम पढा ,ख़ुशी हुई। आपसे मिलकर मुझे ख़ुशी होगी। यहां आपका इस तरह का कार्यक्रम है मुझे बताएँ और मुझे क्या करना चाहिऐ। मैं चाहता हूँ कि यदी कोई सार्वजनिक कार्यक्रम हो तो मुझे बताएँ ताकी मैं उनका प्रचार अखबारों मैं कर सकूं इसके पीछे यह उद्देश्य है कि आप इस ग्वालियर में और ब्लॉगर भी अपने साथ जोड़ सकें । मैं अपने ब्लोग नीचे लिख रहा हूँ ताकि आपको याद आये कि आप मुझे जानते हैं, मुझे एक बात का अफ़सोस है कि मैं आपकी कमेंट का एक ब्लोग राजलेख का हिन्दी चिट्ठा ब्लागस्पाट पर हिन्दी पत्रिका के चक्कर में हटवा लिया , उस पर आपकी सबसे ज्यादा कमेन्ट थीं। फिर भी आपके साथ तो संपर्क रहेगा ही ।
    deepak raj
    othter
    deepka bhaaratdeep ka chinttn(narad)

    rajlekh kaa hindi chitthaa (not on naarad)
    rajlekh.wordpress.com

  3. जीतू भाई,
    मैं भी दिल्ली में ही हूं और यदि मुझे आपसे मिलने की तारीख और समय का पता चलेगा तो मैं अवश्य ही उपस्थित हो जाऊंगा..
    Mobile no : 9899****** (Edited by Jitu)

  4. कोई भी साथी यहाँ पर अपना मोबाइल नम्बर ना दे, मुझे अलग से इमेल करके दो।

    आपकी सुरक्षा और व्यक्तिगत गोपनीयता के लिए निवेदन है कि आनलाइन इस तरह टेलीफोन नम्बर मत दीजिए। कंही ऐसा ना हो टेलीमार्केटिंग वाले आपके पीछे ही पड़ जाएं।

  5. मैं तो अभी चिट्ठाकारिता में नया नया आया हूँ यदि आप बतायें (और मुझे इस काबिल समझें तो) तो मैं भी ब्लॉगर मीट में आने का प्रयास करुंगा.

  6. भइया यह तो आपने बड़ी न इंसाफी किया है, पूरा कार्यक्रम बना लिया और इला‍हाबाद को छोड़ दिया। समय मिलेगा तो जारूर आईयेगा।

  7. आप भारत आ रहे हैं और हम भारत से जा रहे हैं। इस सप्ताहांत १८ मई को अगले तीन महीने के लिये मांट्रीयल कनाडा मे डेरा रहेगा 🙂

  8. सुस्वागतम् आपके अपने घर में, अपने देश में! नारद जी कुछ शुभ सन्देश जरूर लाएँगे!

  9. स्वागत है आपका, आपके अपनों के बीच

  10. भोपाल के ठीक बाजू में रतलाम है. रतलाम का टोल टैक्स पटाए बगैर इधर से गुजरे ताऊ तो फिर ठीक नहीं होगा समझे!

  11. कृपया ग्वालियर के चिट्ठाकरों से परिचित करवाने का कष्ट करें. मेरी जडें वहां हैं.

  12. जीतू जी, आपका भारत व गुजरात में स्वागत है ।
    घुघूती बासूती

  13. Hi Friend…..

    We have just released an Indian Blogs Directory. We plan to develop the largest online Indian Bloggers Community. So please go ahead and include your blog into our directory. You can link to us or write about us on your blog. Not mandatory for submission though.

    You can submit your site to Hindi blogs here:
    http://indiacounts.com/Hindi_Blogs/

    Regards
    India Counts

  14. आओ महारथी, कब आओगे कानपुर बताओ! अबकी बार तो राजीव टंडन भी साथ में होंगे!

  15. मैं भी इंदौर में ही रहूंगा १८ जून से ५ जुलाई तक, उम्मीद है कई साथीयों से मुलाकात होगी।

  16. जीतू भाई..दिल्ली मे स्वागत है…हम भी मिलना चाहेंगे…जगह और समय की जानकीरी मिल सके..इंतजार रहेगा…वैसे..श्री राम सेंटर मंडीहाउस की कैंटीन ऐसी गतिविधियो के लिये उपयुक्त जगह है..