वर्डप्रेस 2.5 संस्करण उपलब्ध

चिट्ठाकारों का चहेता ब्लॉगिंग प्लेटफार्म वर्डप्रेस अपने नवीनतम अवतरण 2.5 मे डाउनलोड के लिए उपलब्ध है। इस नए संस्करण मे ढेर सारे नए फीचर्स है। इस साफ़्टवेयर को वर्डप्रेस की आधिकारिक साइट से डाउनलोड किया जा सकता है। वैसे तो इस साफ़्टवेयर मे ढेर सारे नए फीचर्स है, आइए इसके कुछ फीचर्स पर सरसरी निगाह डाली जाए:

  • अधिक साफ़सुथरा डैशबोर्ड
  • डैशबोर्ड विजगेट्स
  • एक साथ कई चित्र/फाइले अपलोड की सुविधा
  • चित्र की तकनीकी जानकारी EXIF प्रदान करना
  • पोस्ट और पेज सर्च सुविधा
  • सुविधाजनक टैगिंग
  • प्लग-इन अपग्रेड सुविधा
  • समूह ब्लॉग पर सामूहिक पोस्ट संपादन सुविधा
  • वर्डप्रेस मे गैलरी का समायोजन
  • बेहतर पोस्ट एडीटर
  • बेहतर डाटाबेस प्रबंधन

मैने अभी अभी इसको अपने सर्वर पर स्थापित किया है, अभी इसकी टैस्टिंग चालू है। जल्द ही विस्तार से इस पर लिखने की कोशिश करूंगा। आप सभी महानुभावों से अनुरोध है कि अपने वर्डप्रेस को अपग्रेड करने से पहले, डाटाबेस और वर्डप्रेस के फोल्डर का बैक-अप अवश्य लें। उम्मीद है वर्डप्रेस का नया संस्करण प्रयोक्ताओं की उम्मीदों पर खरा उतरेगा। तो फिर आप पढते रहिए…..आप सभी का चहेता ब्लॉग मेरा पन्ना।

7 Responses to “वर्डप्रेस 2.5 संस्करण उपलब्ध”

  1. जीतू भाई अपग्रेड के बारे मे कुछ तकनीकी जानकारी की भी उम्मीद करता हूँ आपसे, धन्यवाद।

  2. भैया, हमारा मालमत्ता ब्लॉगस्पॉट पर सिक्योर हो तो चलने दिया जाये। नहीं तो आप सलाह दें – अपने डोमेन पर ले जायें क्या?

  3. वर्डप्रेस ब्लागिंग के लिए एक बेहतर टूल है. नये वर्जन का इंतजार था. देखते हैं इसमें कितना पैर पसारने की गुंजाईश है.

  4. वर्डप्रेस बढि़या है. अगर आपका विंडोज सर्वर हो तो एक बार ब्लाग इंजन डाट नेट भी इस्तेमाल करके देखें. इसे इंस्टाल करने की भी जरूरत नही पड़ती है.प्लग एंड प्ले. और सबसे बड़ी खूबी ये कि ये एक्स एम एल फ़ाइल को डाटाबेस के तौर पर उपयोग करता है. यानि कि आपको डाटाबेस नही बनाना पड़ेगा. ज्यादातर वेब होस्टिंग प्रोवाइडर डाटाबेस के लिये अलग पैसा लेते हैं.
    यानि कि पैसे की भी बचत. अगला फ़ायदा: टेम्प्लेट को आप सीधे एक्स्प्रेशन वेब या ड्रीमवीवर पर एडिट कर सकते हैं. यानि कि टेम्प्लेट एडीटिंग भी आसान. माइक्रोसाफ़्ट से जुड़े हुये ब्लागर्स इसी का प्रयोग करते हैं. पीएचपी में वर्डप्रेस का जो स्थान है वही ए एस पी डाट नेट में ब्लाग इंजन का है. आप एक बार उपयोग करके देखिए. आपको जरूर पसंद आयेगा.

  5. धन्यवाद जानकारी के लिए.

  6. और सबसे बड़ी खूबी ये कि ये एक्स एम एल फ़ाइल को डाटाबेस के तौर पर उपयोग करता है.

    और यह एक अति inefficient तरीका है डाटा स्टोर करने का और साथ ही यह धीमा भी होता है। यदि प्रोग्रामिंग भाषा(जिसके द्वारा xml को खाया जाता है) में इसके लिए कोई नेटिव ड्राइवर नहीं है तो इसको प्रयोग करना और भी अधिक inefficient हो जाता है। 🙂

    ज्यादातर वेब होस्टिंग प्रोवाइडर डाटाबेस के लिये अलग पैसा लेते हैं.

    यह सिर्फ़ विन्डोज़ सर्वर के मामले में ही होता है जहाँ ज़्यादातर माइक्रोसॉफ़्ट एसक्यूएल प्रयोग होता है जो कि फोकटी नहीं है इसलिए उसके पैसे भरने पड़ते हैं। लेकिन कई वेबहोस्ट विन्डोज़ पर माईएसक्यूएल भी प्रदान करते हैं और ज़्यादातर सभी उसको फ्री में देते हैं। लिनक्स/यूनिक्स वाले सर्वर पर तो माईएसक्यूएल या पोस्टग्रीएसक्यूएल ही मिलता है और दोनो फोकटी हैं। 🙂

    अगला फ़ायदा: टेम्प्लेट को आप सीधे एक्स्प्रेशन वेब या ड्रीमवीवर पर एडिट कर सकते हैं.

    अरे भई एक ओर सालाना २००० कुछ रुपए माइक्रोसॉफ़्ट एसक्यूएल डाटाबेस की कीमत के रूप में बचवा रहे हो वहीं दूसरी ओर २०००० रुपए ड्रीमवीवर में खर्चवा रहे हो? और क्या वर्डप्रैस की थीम ड्रीमवीवर में संपादित नहीं हो सकती? 😉

    मेरा मकसद ब्लॉग-इंजन के प्रति कुछ कहना नहीं है, अगला मौका मिलते ही अवश्य ट्राई मारूंगा उसको। कोई चार साल पहले .Text और dasBlog को ट्राई करा था, .Text पहला ब्लॉग सॉफ़्टवेयर था .NET पर बना हुआ और माइक्रोसॉफ़्ट के अधिकारिक MSDN और इंटरनेट-एक्सप्लोरर आदि के ब्लॉग उसी को प्रयोग करते थे!! 🙂

  7. आपने कई चीजें ऐसी बताई जो मुझे भी पता नही थी. धन्यवाद. रही बात एक्स एम एल की तो एक बात और बताना चाहूंगा कि ब्लाग इंजन डाट नेट ms sql server को भी सपोर्ट करता है. पीएचपी में मैने काम नही किया है. पर ए एस पी डाट नेट पर किया है. blogengine.net की टेम्प्लेट मास्टर पेज होती हैं. जिन्हे आसानी से एडिट किया जा सकता है. वर्डप्रेस की टेम्प्लेट कैसे एडिट करनी है ये मुझे नही पता पर मैने इसके कई टुटोरियल नेट पर देखे हैं.

    वैसे आपकी जानकारी को देखकर लगता है कि आप CMS का रिव्यू अच्छा लिख सकते हैं. समय मिलेगा तो एक बार लिखियेगा.