अब फोन द्वारा सर्च उपलब्ध

इंटरनैट कम्पनियों ने इन्टरनैट के बाहर भी अपने पैर फैलाने शुरु कर दिए है। अब गूगल बाबा को ही लीजिए, इन्होने भारत मे पहले लोकल सर्च शुरु की, अब ये लेकर आए है, फोन द्वारा सर्च। गूगल की ये सेवा अभी हैदराबाद वालो के लिए उपलब्ध है। सागर भाई की तो मौज हो गयी। बस फोन उठाइए गूगल का नम्बर डायल करिए और पता करिए कोई भी जानकारी। ध्यान देने योग्य बात ये है कि नम्बर भी टॉलफ्री यानि फोन भी मुफ़्त, आपकी जेब से कोई पैसा खर्च नही होना। है ना मजेदार सेवा, लेकिन गूगल इस क्षेत्र मे अकेला नही है।

ऐसा नही है कि इस तरह की सेवा प्रदान करने वाले ये पहली कम्पनी है। अलबत्ता बड़ी कम्पनी है, अगर ये एक छींक भी मारती है तो दुनिया भर के ब्लॉगरों को जुकाम हो जाता है। एक और कम्पनी है जस्ट डायल, वो भी इस तरह की सेवा प्रदान करती है। एक और सेवा है उबोना, अभी ये बैंगलोर मे ही उपलब्ध है, लेकिन मेरे विचार से इन सभी से उन्नत किस्म की सेवा है। देखो कौन सी कम्पनी इस क्षेत्र मे टिक पाती है। सबसे बड़ी दिक्कत ये है कि इस सेवा मे अभी कोई खास कमाई नही है। इस तरह की सेवाओं की उपयोगिता बढाने के लिए निम्न सुझाव(सफ़लता के मूलमंत्र) है:

  • सेवा सुलभ, फ्री हो और आसानी से नम्बर मिल जाए।
  • पूरे देश मे एक ही नम्बर हो, स्थानीकरण अपने आप हो।
  • नम्बर आसान हो, याद ना करना पड़े।
  • विभिन्न भाषाओं (कम से कम अंग्रेजी, हिन्दी और स्थानीय भाषा) मे जरुर उपलब्ध हो।
  • सर्च का डॉटाबेस अच्छा होना बहुत जरुरी है।

सनद रहे और वक्त जरुरत काम आए :
गूगल लोकल : 1 800 41 99 99 99
जस्ट डायल : 3999 9999
उबोना : +91-80-407-00000

[Tags] Hindi, Google Local, JustDial, Ubona, India, phone search, गूगल, भारत, जस्टडायल, उबोना[/Tags]

Comments are closed.