दम दमा दम इन्डिया

सभी साथियों को स्वतन्त्रता दिवस की बहुत बहुत बधाई।

इन्टरनैट पर मटरगश्ती करते हुए, दो वीडियो पसन्द आए है, उम्मीद है आपको भी बहुत पसन्द आएंगे।

दोनो वीडिया भारत के बढते हुए कदमों पर। पहले वीडियो में भारत की तरक्की दिखाता हुआ, बैकग्राउन्ड मे आशा भोंसले जी का गया हुआ प्यारा गीत है। गीत की ताल मे ताल मिलाते हुए, मुझे उम्मीद ही नही पूरा विश्वास है कि आप भी इस वीडियो मे खो जाएंगे।

दूसरे वीडियो मे भारत की तरक्की को बहुत अच्छे तरीके से दर्शाया गया है। इस वीडियो मे विश्व के सबसे बड़े लोकतन्त्र मे होने वाले बदलावों को दर्शाया गया है।

एक बार फिर आप सभी को हमारे ६०वें स्वतन्त्रता दिवस पर बहुत बहुत बधाई। वन्दे मातरम।

सभी वीडियो साभार : यूट्यूब

आप इन्हे भी पसंद करेंगे

7 Responses to “दम दमा दम इन्डिया”

  1. ६०वें स्वतन्त्रता दिवस पर बहुत बहुत बधाई।

  2. स्वतंत्रता दिवस की बहुत-बहुत बधाई !!

  3. जीतेन्द्रजी,
    दोनो ही वीडियो बहुत अच्छे लगे । आपको स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें ।

  4. स्वतंत्रता दिवस पर हार्दिक बधाई

  5. एक स्वस्थ-सबल-सम्पन्न और विकसित भारत गढने के संकल्प के लिए देश-विदेश के सभी भारतवासियों और भारत मित्रों को स्वाधीनता दिवस पर अशेष शुभकामनाएं .

  6. स्वाधीनता दिवस पर आपको हार्दिक शुभकामनायें । वीडियो अच्छे लगे ।

  7. पहला वीडियो अच्छा है. दूसरा वाला शाइनिंग इंडिया रास नहीं आया क्योंकि ये खेती-बाड़ी ग्रोथ के बारे में कुछ नहीं बोलता। साठ फीसद लोग खेती से जुडे हैं। इनको चमकाओ तो मौज है फिर। फिर भी तरक्की तो की ही है हमारे देश ने। इसके लिए बधाई लेने और देने में शरम कैसी। खुल के स्वीकार करो हमारा – जयहिंद, जय भारत और वंदेमातरम्।