बुश को आखिरी तोहफा

एल्लो जी! इराक वाले पत्रकार ने तो बुश को जाते जाते जूते ईनाम मे दे दिए। अब बुश मियां बिन बुलाए जाओगे तो ऐसे ही होगा। हुआ यूं कि बुश साहब अचानक इराक पहुँचे और वहाँ पहुँच कर एक पत्रकार सम्मेलन को सम्बोधित किया। वैसे भी अरब जगत मे बुश साहब की कोई खास इज्जत नही है। सो एक पत्रकार ने मौके का सही फायदा उठाया और बुश साहब की तरफ जूता उछाल दिए, पहले वाले मे तो बुश साहब फुर्ती काम आयी और सही मौके पर वो झुक गए। लेकिन जनाब एक जूता किस काम का, सो पत्रकार महोदय ने दूसरा जूता भी बुश साहब की तरफ उछाल दिया। लो जी आप खुद पूरा किस्सा पढो ।इसे कहते है मेहमान नवाजी। काश हम लोग भी भारतीय नेताओं की इतनी इज्जत कर सकते।

अब एक और किस्सा सुनिए, ये किस्सा हांगकांग का है। एक जनाब को फोटो खींचने का बड़ा शौंक था, वो भी ऐसी वैसी नही, नंगी नहाती औरतों का। मतलब पड़ोस वाली आंटी के नहाते हुए फोटो खींचने का। ये जनाब अपनी बॉलकनी मे टँगे रहते और जहाँ तहाँ पड़ोसियों के बाथरुम की खिड़कियों पर नजरे गड़ाए रहते। जहाँ चाह वहाँ राह….ऐसा वैसा मत समझो यार! फोटो खींचने की राह। जैसे ही इनको मौका मिलता औरतों की फोटो खींच लेते, लेकिन एक दिन इनको ये शौंक महंगा पड़ गया। अब महिलाओं की बददुवा कहें या फिर खुदा का कहर, ये जनाब फोटो खींचते खींचते इतने खो गए कि बॉलकनी से लटकते हुए, कदम आगे बड़ा दिए, फिर? फिर क्या, टपक गए नीचे। लेकिन उठे नही, एक पेड़ मे अटक कर जान बच गयी। अब ये क्या करेंगे? करेंगे क्या, थोड़े दिन पछतावा फिर वही रुटीन वर्क, इंसान की फितरत थोड़े ही बदलती है। बाकी का समाचार आप खुद पढ लो

वैसे गलत काम करने वालों का खुदा का कहर, एक ना एक दिन जरुर बरसता है। जिन पर खुदा कहर नही बरफाता, उन पर भूत हमला कर देते है। भूत? हाँ भाई। एक और किस्सा सुनो, मलेशिया का है, एक चोर एक घर मे चोरी करने घुसा। घर के निवासी छुट्टियां मनाने बाहर चले गए थे। इन चोर महोदय की तो मौज, आराम से चोरी की, लेकिन जैसे ही घर से बाहर जाने लगे, एक भूत ने रास्ता रोक लिया और इनको जम के पीटा । जब भी चोर भागने की कोशिश करता, भूत भाई इनको मारते पीटते लेकिन दिखाई नही पड़ते। बेचारा भूखा प्यासा कमरे मे बन्द रहकर, भूत से मार खाता रहा। ये तो गनीमत है कि तीन दिन बाद घर के मालिक लौटे उन्होने चोर को भूत से बचाया और पुलिस के हवाले कर दिया। विश्वास नही आता? लो जी पूरी खबर खुद पढ लो। लेकिन यार! सवाल ये है कि ये भूत सिर्फ मलेशिया मे ही या कभी भारत की ओर भी रुख करेगा। आप भी अपने विचार व्यक्त करिए।

चलते चलते : मेरा पन्ना पर टिप्पणी करने वालों के लिए एक तोहफा। आप टिप्पणी करिए और अपने ब्लॉग का पता सही सही भरिए, हम आपके ब्लॉग की आखिरी पोस्ट का लिंक यहाँ दिखा देंगे। इससे आपके ब्लॉग को कुछ और पाठक मिलेंगे। है ना सही चीज? तो फिर देर किस बात की है, शुरु हो जाइए। आते रहिए और पढते रहिए, आपका पसन्दीदा ब्लॉग “मेरा पन्ना”

20 Responses to “बुश को आखिरी तोहफा”

  1. बढ़िया जलेबी है पोस्ट में। अब दिखायें हमारा लिंक। 🙂

    Gyandutt Pandey’s last blog post..यह क्या भाषा है?

  2. काश, यह खुशकिश्मती हमारे नेताओं के नसीब में भी होती।

    Zakir Ali ‘Rajneesh’’s last blog post..भूख का विकराल रुप

  3. भारतीय पत्रकार ये कर ही नहीं सकते!! क्या कोई पत्रकार इसे चैलेंज के रुप में लेगा?

    नितिन’s last blog post..राजनीतिक दल

  4. लेकिन जनाब एक जूता किस काम का, सो पत्रकार महोदय ने दूसरा जूता भी बुश साहब की तरफ उछाल दिया।
    जी यही बात थी !

    Dr.Arvind Mishra’s last blog post..रायशुमारी का नतीजा -क्या भारत को पी ओ के के आतंकी ठिकानों पर आक्रमण कर देना चाहिए ?

  5. नहाती महिला का वीडियो बनाते इमारत से गिरा! – लेकिन वीडियो कही नही दिखा 🙂

    prabhat tandon’s last blog post..ओपन रिपर्ट्री -मुक्त स्रोत फ़्री होम्योपैथिक सॉफ्टवेयर (OpenRep-free open source homeopathic software)

  6. जीतू भाई आप का आइडीया बढिया है –
    लीजिये हम भी कतार मेँ शामिल हैँ
    – लावण्या

    लावण्या’s last blog post..लाल कोट और लाल टोपी पहने , ये महाशय

  7. काम तो बढ़ीया किया.. थोडा़ निशाना उसका कमजोर था.. और बुश तो पूरी उम्मीद थी इस स्वागत ्की… झुक गया.. बच गया..

    Ranjan’s last blog post..नाखुन बढ़ते है और फिर कटते हैं!!

  8. बढिया मजेदार पोस्ट .
    आप के ब्लॉग पर टिप्पणी करना माने ‘ आम के आम और गुठलियों के दाम’.
    धन्यवाद.

    himanshu’s last blog post..कवि, प्रेमी और पक्षी-विशेषज्ञ

  9. बहुत बढिया पोस्ट है.

    P.C.Dabral’s last blog post..हमारा संकल्प आर्थिक आजादी

  10. बहुत बढिया पोस्ट है.


  11. क्या और कोई परिपक्व मुद्दा शेष नहीं रहा..
    हिन्दी ब्लागर के पास ?

  12. बहुत बढिया पोस्ट्

    dinesh sharma “vatsa”’s last blog post..सूर्योपासना कीजिए,आरोग्यता पाईए

  13. चलो इस बहाने तुम्हारा मौन टूटा! आगे भी लिखते रहो जी।

    अनूप शुक्ल’s last blog post..मुस्कराते हुये लोग कित्ते अच्छे लगने लगते हैं

  14. अपने बहुत से ब्लागरों ने यहाँ पर यही अपने राज नेताओं के साथ ऐसा किसी पत्रकार द्वारा किए जाने कि ख्वाहिश जाहिर की है क्या उनके हाथ नही हैं जो ख़ुद ऐसा कर सकें वे लूले हैं ? या पाँव नही नहीं है जो जूता पहन सकें अपाहिज है ? क्यों नही आगे बढ कर ख़ुद ऐसा ही करते ?
    यह ख्वाहिश करते समय वे सभी यह भूल जाते हैं की बुश ईराक में आक्रमण-कारी है ,उनके देश ने भी आर्थिक मंदी के रूपमे इस पाप की भागीदारी की सजा भोगी क्या भोग ही रहें हैं |
    हमारे यहाँ इस तरह आपणे नेताओं पर जूते फकने का अर्थ जानते क्या है ? यानि कि आप ख़ुद एक दूसरे के मुंह पर जूते मार रहें है ;आख़िर कार उन्हें भी तो हमारे आप के किसी साथी ने ही चुन कर भेजा होगा ; इस के आलावा और भी बहुत रास्ते है ,पहला तो यही कि हम नकारे ,ग़लत, जातिवादी भ्रष्टाचारी नेता को ना चुने ,वह चाहे जितना निकट का क्यों ना हों !!! वोट देते समय तो हम यह देखते है कि कौन कितना पहुँच वाला आप का काम करा सकाने वाला है ,कितना आपनी जाती का पक्ष लेता है ,| बहुत कुछ कहा जा सकता है पर कमी यही है कि हम सिर्फ़ कहते ही रहतें है करतें कुछ करने का साहस नही करते किसी मसीहा का ही कब तक इन्तिज़ार कृते रहेंगे |

  15. जीतू भाई!!!!
    आइडीया बढिया है!!!!!!!!!!!!!
    लीजिये हम भी कतार मेँ !!!!!!!

    प्रवीण त्रिवेदी-प्राइमरी का मास्टर’s last blog post..क्या लडकियां बाहर के काम के लिये अनुपयुक्त हैं?

  16. लीजिए हम भी कर देते हैं टिप्पणी। वैसे मेरे ब्लॉग की आखिरी पोस्ट लंबे समय से आखिरी बनी हुई है।

  17. पहली बार में कुछ नहीं हुआ। फिर से देखता हूँ…

    http://malwa.wordpress.com

  18. वाह भाई वाह,बदिया लोलीपाप थमाया है इस पोस्त मे,चलिये हमने भी चुस लिया.अब ये भी बताये की लोलीपाप कैसे थमाया जाता है.

  19. वाह भाई वाह,बदिया लोलीपाप थमाया है इस पोस्त मे,चलिये हमने भी चुस लिया.अब ये भी बताये की लोलीपाप कैसे थमाया जाता है.

    comic guy’s last blog post..#Comic No.99:Jesus Christ

  20. मेरे ब्लॉग की आखिरी पोस्ट लंबे समय से आखिरी बनी हुई है।

    प्रवीण त्रिवेदी-प्राइमरी का मास्टर’s last blog post..बच्चों को लगे कि उनकी कक्षा उन्हें बुला रही है